विश्वकर्म जयंती : छत्तीसगढ़ की अनोखी इमारतें और मंदिर, नक्काशियों व तराशों की बेहतरीन मिसाल, देखें तस्वीरें
रायपुरPublished: Sep 17, 2023 04:22:41 pm
Vishwakarma Jayanti : इंजीनियर, शिल्पकार, कारीगर व आर्किटेक्ट माने जाने वाले भगवान विश्वकर्मा की आज जयंती है।


अपने बेहतरीन नक्काशीयों से बनी मिशाल
रायपुर। Vishwakarma Jayanti : इंजीनियर, शिल्पकार, कारीगर व आर्किटेक्ट माने जाने वाले भगवान विश्वकर्मा की आज जयंती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ब्रह्माजी ने संसार की रचना की और उसे सुंदर बनाने का काम भगवान विश्वकर्मा को सौंपा। इसलिए विश्वकर्मा को संसार का सबसे पहला और बड़ा इंजीनियर कहा जाता है। राजधानी में कुछ ऐसी इमारतें और मंदिर हैं जो इंजीनियरिंग और डिजाइन की कई बेहतरीन मिसाल मानी जाती हैं। आज हम कुछ ऐसे ही स्पॉट का जिक्र कर रहे हैं।