रायपुर

छत्तीसगढ़ में धूम-धाम से मनाई गई विश्वकर्मा जयंती, शिल्प के देवता से की गई सुख-समृद्धि की कामना

Vishwakarma Jayanti : भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर रविवार को पूजा उत्सव की धूम रही।

less than 1 minute read
Sep 18, 2023
छत्तीसगढ़ में धूम-धाम से मनाई गई विश्वकर्मा जयंती, शिल्प के देवता से की गई सुख-समृद्धि की कामना

रायपुर. भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर रविवार को पूजा उत्सव की धूम रही। शहर के बढ़ईपारा, बूढ़ापारा गांधी मैदान सहित औद्योगिक इकाइयों में पूजा महोत्सव का आयोजन किया गया। मशीनों की साफ-सफाई करके शिल्प के देवता की मूर्तियां विराजकर लोगों ने पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की। भनपुरी, उरला और सिलतरा क्षेत्र में पूजा महोत्सव में श्रमिक परिवार उत्साह से शामिल हुए।

यह भी पढें : फार्मेसी छात्रा के साथ ऑटो ड्राइवर ने किया रेप, पहले दिया नशीली दवाई फिर... मचा हड़कंप


भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापना के साथ गांधी मैदान में दो दिवसीय समारोह जिला सिविल कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से किया जा रहा है। पहले दिन भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापना की गई। पूजा-आरती में कर्मकार मंडल के अध्यक्ष सनी अग्रवाल शामिल हुए तथा समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य शिविर, श्रमिक कार्ड और भंडारा सहित विविध आयोजन किए गए।

छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध गायिका सीमा कौशिक ने रंगारंग कार्यक्रम एवं सांस्कृतिक प्रस्तुति से समा बांधा। इस अवसर पर संगठन के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों के साथ सैकड़ों लोगों ने गीत-संगीत का आनंद लिया।

Published on:
18 Sept 2023 12:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर