
Vivah Muhurat 2021: अब 19 नवंबर से शुरू होंगे शादी के मुहूर्त, जानें फरवरी 2022 तक कब कब हैं विवाह के मुहूर्त
रायपुर/तिल्दा-नेवरा. Vivah Muhurat 2021: वैवाहिक मुहूर्तों की शुरुआत अब 19 नवंबर से होगी। इस मार्च तक चार महीने में 33 मुहूर्त हैं, जिनमें शादियां की जा सकेंगी। कम मुहूर्तों को देखते गार्डन्स और बैंडबाजों की बुकिंग करा रहे हैं। उम्मीद है कि दो साल बाद अच्छा सीजन आने से कारोबार में उठाव आएगा।
कोरोना संक्रमण के साये में 2020 का पूरा शादी का सीजन (Wedding Season) लॉकडाउन और प्रतिबंधों में बीत गया था। 2021 में भी अप्रैल-मई के सीजन पर प्रतिबंध का साया रहा। कोरोना गाइडलाइन के चलते कम संख्या में मेहमानों की अनुमति दी गई। इस कारण उन अधिकांश लोगों ने शादियां कैंसिल कर दी थी जिनके यहां मेहमानों की संख्या ज्यादा रहने वाली है।
ऐसे में अब इन लोगों के लिए नवंबर से मार्च तक का शादियों का सीजन आ रहा है। जिनके लगन निकल रहे हैं, वे होटल, गार्डन्स और बैंड-बाजों की तेजी से बुकिंग करा रहे हैं। इससे कारोबारियों में भी उत्साह आ गया है। दो साल बाद उन्हें अच्छा व्यापार होने की उम्मीद है। ज्योतिषियों के अनुसार नवंबर से फरवरी तक 33 ही मुहूर्त हैं। इन मुहूर्तों में शादियां होंगी। पं. संतोष शर्मा के अनुसार नवंबर-दिसंबर से लेकर अगले साल जनवरी व फरवरी तक के मुहूर्तों में शादियों के लिए लोग तैयार हैं।
होटल्स, गार्डंस तेजी से बुक हो रहे, 4 महीनों के सभी मुहूर्त में बुकिंग
केटर्स प्रकाश बचवानी का कहना है पिछले दो साल में केटर्स का कारोबार बुरी तरह पिटा है। शादियां बुक होकर फिर कैंसिल हो गई थीं। ग्राहकों को जमा राशि लौटाना पड़ा। अब नवंबर से फरवरी तक शादी की बुकिंग का दौर शुरू हो गया है। कोरोना की तीसरी लहर का डर है लेकिन लोग तेजी से बुकिंग करा रहे हैं।
नरेश जेठवानी कहते हैं नवंबर से शुरू हो रही शादियों के लिए मेहमानों को ठहरने लाज की बुकिंग अच्छी हो रही है। इससे पिछले दो साल की निराशा दूर होगी। नवंबर-दिसंबर के सीजन के लिए बुकिंग का दौर शुरू हो जाने से संचालकों में आशा बंधी है। हालांकि लोग कोरोना की तीसरी लहर की आशंका से भी घिरे हैं, लेकिन जिस तरह की खबरें आ रही है उससे उन्हें आशा भी है कि अबकी बार लॉकडाउन और प्रतिबंधों की स्थिति नहीं बनेगी।
इलेक्ट्रॉनिक, कपड़ा, बर्तन व ज्वेलरी बाजार में आएगी तेजी
शादी के नवंबर-दिसंबर के सीजन में हालाकि ज्यादा कारोबार नहीं होता लेकिन पूरे साल का करीब 30 फीसदी व्यापार इन महीनों में होता है। शादी की मुख्य सीजन अप्रैल-मई का होता है जब कुल कारोबार का 60 फीसदी काम-काज होता है। थोक कपड़ा व्यापारी भीमसेन खुबचन्दानी और रेडिमेड के थोक व्यवसायी इन्दर हरिरामानी कहते हैं कि नवंबर-दिसंबर का सीजन चलने की उम्मीद है।
ज्वेलरी व्यापारी प्रदीप अग्रवाल का मानना है कि अभी पूछताछ का दौर शुरू हो गया है। सोने के दाम कम होने से भी ज्वेलरी बाजार दम पकड़ रहा है। शादी का सीजन इसमें इजाफा करेगा। इलेक्ट्रॉनिक विक्रेता डोडवानी का मानना हैं कि शादियों में इलेक्ट्रॉनिक्स सामान देने की परंपरा रही है। एलईडी, वाशिंग मशीन आदि का उठाव होता है। खासकर ग्रामीण क्षेत्र में अभी यह ट्रेंड बना हुआ है।
सीजनल कारोबारी के चेहरे खिले
शादी के आयोजन से कई तरह के रोजगार जुड़े हैं। सीधे तौर पर केटरिंग, बैंड-बाजे, घोड़ी, बत्ती, टेंट और किराना, कपड़ा, ज्वेलरी का कारोबार होता है। नवंबर से शुरू होने वाले शादी के सीजन को बैंड एव डीजे संचालक जीतू दुबे बताते हैं बैंड, घोड़ी, बत्ती, टेंट जैसे कारोबार शादियों में ही चलते हैं। मुहूर्तों में इतनी कमाई हो जाती है कि बाकी के दिन में छोटा-मोटा आर्डर मिलने से काम चलता रहता है। कोरोना के कारण दो साल से खाली बैठे हैं। अब उम्मीद है कि अच्छा काम होगा।
विवाह की खरीदी शुरू हो गई, पितृपक्ष में भी मुहूर्त
शादियों के लिए खरीदी शुरू हो गई है। लोग श्राद्धपक्ष में भी श्रेष्ठ मुहूर्तों में खरीदी करने जा रहे हैं। माना जाता है श्राद्ध पितरों का आशीर्वाद लेने के दिन हैं। ऐसे में श्राद्ध में खरीदी पर कोई रोक नहीं मान रहे। पंडित गणेश शर्मा अनुसार श्राद्ध पक्ष में कोई अच्छी वस्तु खरीदी जाती हैं तो निश्चित ही पूर्वज प्रसन्न होते हैं और आगे बढ़ने का आशीर्वाद देते हैं। दिन, तिथि, वार, नक्षत्र का खास संयोग श्राद्ध पक्ष में बन रहा है। इसमें खरीदी करना शुभ ही होगा।
चार महीने में दो अधिकमास
15 नवंबर को चातुर्मास का समापन होगा। इसके साथ शुभ कार्य शुरू होगें। 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 तक धनु संक्रांति का मलमास रहेगा। 24 फरवरी से 23 मार्च 2022 तक गुरु।
यह हैं शादी के श्रेष्ठ मुहूर्त
नवंबर : 19 से 21, 26, 27, 29 और 30
दिसंबर : 1, 2, 5, 6, 7, 11, 12 और 13
जनवरी : 15, 20, 21 से 23, 25 से 29
फरवरी : 5, 6, 9, 10, 11, 16, 17, 19 और 20
Updated on:
26 Sept 2021 11:42 am
Published on:
26 Sept 2021 11:38 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
