28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बच्चों को किडनैप करने की धमकी देकर बनाना चाहता था शारीरिक संबंध… ऐसे हुआ गिरफ्तार

एक शादीशुदा महिला से उसके ही पहचान का युवक गंदी हरकत करने लगा। पहले तो वह सामान्य बातचीत करता था। मगर बाद में उसने महिला को गंदे मैसेज भेजने शूरू कर दिए। कहने लगा मुझे शारीरिक संबंध बना ले आकर, नहीं तो तेरे बच्चे को किडनैप कर लूंगा। इसके अलावा उसने महिला से पैसे भी मांगे और कहने लगा कि मुझे पैसे भी चाहिए, यदि पैसे नहीं दिए गए तो मैं तेरी फोटो में अश्लील फोटो लगाकर उसे ही वायरल कर दूंगा। तू बदनाम हो जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification
बच्चों को किडनैप करने की धमकी देकर बनाना चाहता था शारीरिक संबंध... ऐसे हुआ गिरफ्तार

बच्चों को किडनैप करने की धमकी देकर बनाना चाहता था शारीरिक संबंध... ऐसे हुआ गिरफ्तार

राजधानी के तेलीबांधा निवासी महिला को अलग-अलग नंबरों से अश्लील मैसेज और फोन कॉल करके पैसे मांगने वाले और पैसे नहीं देने पर बच्चों को किडनैप करने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने राजस्थान से पकड़ा है। आरोपी का नाम पुलिस द्वारा मुख्तार अली बताया जा रहा है। आरोपी पर धारा 509 (ख), 384 भादवि, 67(क) और आईटी एक्ट के तहत पुलिसकर्मियों ने कार्रवाई की है।

यह है पूरा मामला
बताया गया कि शादी के बाद महिला रायपुर आ गई थी। वो यहां पर अपनी पति के साथ रहती थी। उसके बच्चा भी है। इस बीच कभी कभी महिला की बात मुख्तार से हो जाया करती थी। तब मुख्तार ठीक से बात किया करता था। लेकिन कुछ समय पहले से उसकी नीयत बिगड़ गई और उसे गंदे मैसेज भेजना शुरू कर दिए। तेलीबांधा निरीक्षक ने बताया कि दो माह पूर्व पीड़िता ने आरोपी की शिकायत की थी।

आरोपी पीडि़ता को अलग-अलग नंबरों से फोन करता था और उससे अश्लीलता करते हुए पैसों की मांग करता था। पैसा नहीं देने पर आरोपी बच्चों को किडनैप करने और परिजनों को नुकसान पहुंचाने की धमकी देता था। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी को दो माह बाद ग्रामीण पुलिस लाइन बोरखेड़ा फ्रैण्ड्स कालोनी कोटा राजस्थान में दबिश देकर आरोपी को पकड़ा। आरोपी के पास से मोबाइल और सिम पुलिसकर्मियों ने जब्त किया है।