
जनता के पैसों की बर्बादी: तीन साल में ही ढह गया मोतीबाग का साइकिल ट्रैक
दिनेश यदु @ रायपुर.शहर के सबसे पुराने व ऐतिहासिक मोतीबाग गार्डन (Motibagh Garden) में नगर निगम व स्मार्ट सिटी द्वारा 3.08 करोड़ रुपए में सौंदर्यीकरण व नवीनीकरण कार्य 2019 में किया था। लेकिन रखरखाव के अभाव में ये अभी से बदहाल होने लगा है। लाखों रुपये खर्च करके साइकिल ट्रैक और भूल भूलैया (Cycle Track and Bhool Bhulaiyaa) (हेज-मेज) का निर्माण किया था। वर्तमान में साइकिल ट्रैक के नाम पर सिर्फ मिट्टी व बड़े-बड़े घास व लोहे के कील ही नजर आ रही है।
साइकिल ट्रैक के लकड़ी भी गायब
साइकिल टै्रक जब से बना है, विवादों में रहा है। साइकिल टै्रक को लेकर कई बार विपक्ष को पार्षदों ने महापौर से सवाल भी किये है। शुरुआत में कुछ ही बच्चों ने यहां साइकिलिंग की है। इसके बाद निगम ने उचित देखभाल नहीं की। इसके कारण अब साइकिल ट्रैक पूरी तरह की उजड़ गया है। आज की स्थिति में साइकिल ट्रैक पर बहुमूल्य लकड़ी ट्रैक से गायब है। इसके बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले वर्ष कुछ असामाजिक तत्वों ने आग लगा दिया था। जिसके कारण लकड़ी जल गई है। अब सिर्फ वहा पर मिट्टी के पहाड़ व बड़ी बड़ी घास ही नजर आती है।
भूल-भूलैया है कि नही समझ में नही आता
लोगों व बच्चों के लिए बनाए गए भूल-भूलैया में लगे पड़े तो बड़े हो गए है, इसके साथ ऐर भी कई तरह के बड़े-बड़े पौधे उगे हैं। देखकर नहीं लगता है कि यहां गार्डन में भूल-भूलैया है। आज की स्थिति में इस ओर किसी का ध्यान भी नहीं जाता।
पार्क के लगे मैट उखड़ रहे
बच्चों के लिए जहां झूले व फिसलपट्टी लगा है, वहा पर रेत के जगह मैट लगाया गया है, पर तीन साल में पार्क में लगे मैट उखडऩा शुरु हो गया है।
स्मार्ट सिटी प्रबंधक आशीष मिश्रा का कहना है कि स्मार्ट सिटी ने आग लगने से पहले साइकिल ट्रैक को नगर निगम को हैंडओवर कर दिया है। हमारे पास फिलहाल साइकिल ट्रैक को संवारने का कोई प्लान नहीं है। पार्क के अंदर कोई भी सामान खराब या टूट-फूट जाता है, तो उसके लिए संबंधित ठेकेदार को सुधारने कहा गया है।
यह भी पढ़ें - एक दर्जन से ज्यादा बिजली खंभे टूटे, एक खंभे के दाम 60 हजार
यह भी पढ़ें - मैडम... मुझे मेरे एक करोड़ के सोने के बिस्किट व जेवर वापस दिला दो
यह भी पढ़ें - जिम्मेदार कौन? : चोरी की बिजली और पानी से सप्रे शाला मैदान का सौंदर्यीकरण
यह भी पढ़ें - भरण पोषण के लिए पति ने पत्नी को दिए 50 हजार रुपए
यह भी पढ़ें - बिना दस्ताने पहने नालों की सफाई
Published on:
07 Jun 2022 11:45 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
