रायपुर। गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके निवास कार्यालय में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सौजन्य मुलाकात की। साथ में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा भी थीं। डिप्टी सीएम का पद मिलने के बाद टीएस सिंहदेव ने कहा कि वह कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिाकार्जुन खरगे का आभार व्यक्त करते हैं। कांग्रेस ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है। हमें सभी को साथ लेकर आगे बढऩा होगा। राज्य सरकार ने काम किया है, हमें मिलकर काम करना है। पिछले नतीजे अभूतपूर्व थे। मैंने कभी नहीं सोचा था कि हमें 68 सीटें मिलेंगी, लेकिन छत्तीसगढ़ के मतदाताओं ने हमें यह मौका दिया। हम एक बार फिर उनका समर्थन मांगने के लिए उनके पास जाएंगे और हमें पूरा आत्मविश्वास है की हमें फिरसे छत्तीसगढ़ की जनता मौका देने जा रही है।