25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौसम विभाग की चेतावनी, इस बार रात के साथ दिन में पड़ेगी ज्यादा ठंड

मौसम विभाग के मुताबिक इस बार रात के साथ दिन में भी ठंड ज्यादा पड़ेगी। रात के तापमान में गिरावट का दौर जारी रहेगा। पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण उत्तर-पूर्व से आ रही ठंडी हवाओं ने प्रदेश के अधिकतर जिलों को अपनी आगोश में लेना शुरू कर दिया है

less than 1 minute read
Google source verification
Weather Update: राजस्थान में होगी बरसात, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी लाएगी सर्दी

Weather Update: राजस्थान में होगी बरसात, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी लाएगी सर्दी

ठंडी हवाओं से दिन का तापमान भी गिर रहा है। मध्य छत्तीसगढ़ में जहां 15 डिग्री के आसपास तापमान है, वहीं उत्तरी और दक्षिणी इलाके में 10 के नीचे पारा पहुंच गया है। मौसम विभाग के मुताबिक इस बार रात के साथ दिन में भी ठंड ज्यादा पड़ेगी। रात के तापमान में गिरावट का दौर जारी रहेगा।

पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण उत्तर-पूर्व से आ रही ठंडी हवाओं ने प्रदेश के अधिकतर जिलों को अपनी आगोश में लेना शुरू कर दिया है। पहाड़ी क्षेत्रों में ठंडक तो हो रही है, मैदानी क्षेत्र भी ठंड की चपेट में आ रहे हैं। मंगलवार की सुबह गुनगुनी धूप के कारण लोगों को काफी सुकून मिला।

सोमवार को भी राजधानी रायपुर में पारा दो डिग्री के करीब गिरा था। वहीं दिन के तापमान की बात करें तो बीते 10 वर्षों में इस बार मंगलवार को रायपुर में 30.1 डिग्री दर्ज किया गया है। इससे पहले 2012 से सबसे कम तापमान 18 नवम्बर को 31.6 दर्ज किया गया था।


रात में भी 14 दिन पहले की ठंड : राजधानी में रात का तापमान मंगलवार को 15.2 डिग्री दर्ज किया गया। इतना ही पारा बीते साल 29 नवंबर को दर्ज किया गया था। विभाग के यह आंकड़े कहते हैं कि इस बार दिन और रात दोनों को ठंड लोगों को कांपने पर मजबूर कर देगी।

प्रदेश में नारायणपुर सबसे ठंडा

नारायणपुर का तापमान 8.8 डिग्री पर पहुंच गया है। इससे पहले कोरिया जिले में 9.8 डिग्री के साथ सीजन की सबसे ठंडी रात थी। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के न्यूनतम तापमान में 2 से 5 डिग्री तक की गिरवाट दर्ज की जा रही है। रायपुर में सामान्य से 3 डिग्री पारा नीचे गिर चुका है।