
दिन में उमस, शाम को मौसम ने बदली करवट, धूलभरी आंधी व ओले के साथ बारिश
रायपुर . पिछले चार-पांच दिनों से बदले मौसम का मिजाज शनिवार को भी वैसा ही रहा। सुबह से ही आसमान में हल्के बादल छाए रहे। इससे दिनभर उमस पड़ती रही। अपरान्ह तीन बजते ही मौसम ने फिर से अचानक करवट ली और धूलभरी आंधी चलने लगी। शाम चार बजे करीब तेज हवा के साथ तेज बारिश भी शुरू हो गई। शहर में पिछले तीन दिनों से सबसे ज्यादा बारिश शनिवार को 18 मिमी हुई। जो प्रदेश में भी सबसे ज्यादा बारिश है।
शहर में चार बजे के करीब तेज बारिश के दौरान ओले भी गिरे। तेज बारिश के साथ ट्रैफिक थम सा गया था। जो जिस रास्ते से गुरज रहा था, वहां रुककर बारिश के थमने का इंतजार करते नजर आए। वहीं, शहर में धूलभरी तेज आंधी चलते ही अधिकांश इलाकों की बिजली गुल हो गई, जो दो-तीन घंटे बाद आई।
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी में रविवार को मौसम ऐसा ही रहेगा। अपरान्ह या शाम को आकाश आंशिक मेघमय के होने तथा गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा होने की तिसंभावना है। प्रदेश के दक्षिणी भाग में कुछ स्थानों पर तथा शेष भागों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी।
सुबह से हल्के बादल छाए रहने से दिन के तापमान में दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री रहा, जो बारिश होते ही 33 डिग्री तक पहुंच गया। न्यूतनम तापमान 24.2 डिग्री रहा।
मौसम विज्ञानियों के अनुसार मप्र व सीमपवर्ती क्षेत्र एवं दक्षिण उत्तर प्रदेश पर 1.5 किमी ऊंचाई तक एक ऊपरी वायु का चक्रवात बना हुआ है। इसके अलावा दक्षिण-पश्चिम राजस्थान से झारखंड तक मप्र होते हुए 0.9 किमी ऊंचाई तक एक पूर्व-पश्चिम द्रोणिका बनी है। इस कारण से ही दोपहर बाद शहर में तेज आंधी के साथ हल्की बारिश हो रही है। यह सिलसिला अभी दो-तीन और चलेगा। इसके बाद मौसम शुष्क होने की संभावना है।
Published on:
08 Apr 2018 11:28 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
