
file photo
CG Weather Update: बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान मैंडूस (Cyclone Mandous) के कारण दक्षिण भारतीय कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है। मैंडूस के कारण आज 9 दिसंबर को तमिनलाडु के समुद्र किनारे जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इस तूफान के कारण 9 दिसंबर की मध्यरात्रि को उत्तरी तमिलनाडु तट और पुडुचेरी और महाबलीपुरम के आसपास श्री हरिकोटा में तेज हवाएं चलने की संभावना है। हवाओं के 8 दिसंबर की शाम तक एक भयंकर तूफान में बदलने और 9 दिसंबर की सुबह तक इसकी तीव्रता बनाए रखने की संभावना है।
चक्रवाती तूफान का छत्तीसगढ़ में होगा असर?
चक्रवाती तूफान मैंडूस (Cyclone Mandous) के आने से प्रदेश में फिर से बादलों का डेरा बना रहेगा और तापमान में हो रही गिरावट रुक जाएगी। प्रदेश के बस्तर संभाग के दक्षिणी छोर में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने की भी संभावना है। चक्रवाती तूफान मैंडूस दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित था, जो उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी की ओर 12 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से आगे बढ़ रहा है। उत्तर की हवाओं से पारा ज्यादा नहीं बढ़ेगा, लेकिन ठंड से हल्की राहत मिल सकती है।
बीते दो दिनों में प्रदेश का पारा 3 से 5 डिग्री तक गिर गया है। ऐसा लगने लगा था कि अब ठंड पूरी तरह से प्रदेश में पैर पसार रही है। मौसम विभाग के मुताबिक रायपुर में गुरुवार को तापमान 14 डिग्री के आसपास था। कोरिया जिले का पारा 7.3 डिग्री तक गिर गया। चक्रवाती तूफान मंडौस का असर प्रदेश के मौसम में भी पड़ेगा। इसकी वजह से शुक्रवार को प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बादल छाए रहने की संभावना है, जिसके कारण प्रदेश में न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना है।
Published on:
09 Dec 2022 05:05 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
