8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update: मानसून का यू-टर्न! 11, 12 और 13 अक्टूबर को होगी झमाझम बारिश, IMD का ताजा अपडेट

Weather Update: मानसून की विदाई से पहले प्रदेश में एक बार फिर झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है। इस सप्ताह रायपुर में अचानक हो रही बारिश से लोग हैरत में पड़ गए हैं। इस बीच IMD का ताजा अपडेट आया है...

2 min read
Google source verification
Weather Update ,Monsoon 2024, cg monsoon 2024 Update, Weather news

CG Weather Update: प्रदेश में दक्षिण-पश्चिमी मानसून की विदाई धीरे-धीरे हो रही है। इससे पहले ही मौसम ने विकराल रूप ले लिया है। वहीं बंगाल की खाड़ी से लगातार आ रही नमी के चलते बारिश के आसार बने हुए हैं। (IMD Alert)वहीं कई जिलों में बादलों के गरजने और आकाशीय बिजली ​गिरने से हादसे हुए हैं। मंगलवार के बाद आज भी कई जगह बारिश हुई। इससे तापमान में गिरावट आ गई।

Weather Update: बारिश से बदला रायपुर का मौसम

Weather Update: रायपुर में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। इधर मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों के लिए बारिश की चेतावनी जारी की है। हालांकि आज हल्की बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया।

यह भी पढ़ें: CG Weather: राहत की बारिश… दो डिग्री तक लुढ़का पारा, देखें सुहावने मौसम की लेटेस्ट तस्वीरें

CG Weather Update: वहीं पिछले 24 घंटों में प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा बारिश रामानुजगंज में 60 मिमी दर्ज की गई। वहीं, प्रदेश का सबसे अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस सुकमा में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस नारायणपुर में दर्ज किया गया।

CG Weather Update: मानसून की विदाई पर ताजा अपडेट

छत्तीसगढ़ में मानसून की विदाई की तारीख 20 अक्टूबर है। ऐसे में अगले 10 दिनों में मानसून की विदाई हो जाएगी। हालांकि इससे पहले हो रही खंड वर्षा से लोग परेशान हो गए हैं। वहीं खेत खलिहान में काम कर रहे लोगों के उपपर अकाशीय बिजली गिरने से लगातार मौत की खबरें सामने आ रही है।

जानकारी के अनुसार मानसून की वापसी रेखा इस समय नौतनवा, सुल्तानपुर, पन्ना, नर्मदापुरम, खरगोन, नंदुरबार, और नवसारी से होकर गुजर रही है। अगले 2-3 दिनों के दौरान गुजरात, मध्य प्रदेश के बचे हुए हिस्सों और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मानसून के पूरी तरह से लौटने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं।

Raipur News: हो रहा मौसम में बदलाव

Raipur News: इस मौसमी बदलाव के चलते दिन और रात के तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आनी शुरू हो जाएगी। छत्तीसगढ़ में मानसून के समाप्ति के बाद सुबह और शाम को ठंडक महसूस होगी, जबकि दिन के समय तापमान अभी भी थोड़ा गर्म रहेगा। जैसे-जैसे मानसून की वापसी पूरी होगी, प्रदेश में शुष्क और ठंडे मौसम का आगमन होगा, जिससे लोगों को कुछ राहत मिल सकती है।

आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत, छह घायल

लगातार हो रही बारिश के कारण राजधानी समेत प्रदेशभर के तापमान में गिरावट दर्ज हो रही है। सोमवार को रायपुर के ग्रामीण इलाकों में आधे घंटे तक झमाझम बारिश हुई। बारिश के दौरान सिलियारी में बिजली गिरने से एक युवती की मौत हो गई और छह महिलाएं घायल हो गई।