
weather
रायपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में सोमवार सुबह मौसम (Weather Update) साफ है और हवाओं के चलने से धूप तथा गर्मी का असर कम है। हालांकि, उमस का असर बना हुआ है। वहीं मानसून (Monsoon) जल्द ही प्रदेश में दस्तक देगा। मौसम विभाग (IMD weather forecast) ने इस सप्ताह मानसून (Monsoon) के छत्तीसगढ़ में पहुंचने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग (IMD Forecast) के अनुसार, अरब सागर की ओर से आ रही नमी के कारण गर्मी से राहत मिली है। साथ ही, बीते 24 घंटों के दौरान कई हिस्सों में बादल छाने के साथ हल्की बारिश भी हुई, इससे भी गर्मी से राहत मिली है।
महासमुंद, राजिम में 2 सेंटीमीटर, धमतरी, कुरूद, बेमेतरा, शक्ती, मारखऱोदा, ऩोंडी, रामानुजनगर, जशपुररनगर, सोनहत में 1 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। जबकि कई स्थानों पर इससे कम वर्षा दर्ज की गई। मौसम विभाग (IMD) ने आगामी 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना (weather forecast tomorrow) जताई है।
राज्य के मौसम (weather update today) में बदलाव के साथ तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है। सोमवार को रायपुर का न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस, बिलासपुर का 27.5, अंबिकापुर का 25.1 और जगदलपुर का न्यूनतम तापमान 20.5 सेल्सियस दर्ज किया गया।
वहीं, रविवार (Weather Update) को रायपुर का अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस, बिलासपुर का 40.2 डिग्री सेल्सियस, अंबिकापुर का 37.8 डिग्री सेल्सियस और जगदलपुर का अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस रहा।
Weather Update से जुड़ी खबरें यहां पढि़ए
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर या Download करें patrika Hindi News App.
Updated on:
17 Jun 2019 07:26 pm
Published on:
17 Jun 2019 02:29 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
