
रायपुर समेत 5 जिलों में होगी भयंकर बारिश
cg weather Update: रायपुर। मानसून और एक साथ तीन मौसम प्रणालियों के सक्रिय होने से प्रदेश के कई इलाकों में देररात से भारी बारिश हो रही है। आने वाले दो दिनों में भी प्रदेश में अच्छी बारिश के आसार हैं। जानकारी के मुताबिक रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग (Weather Alert) में बीती रात से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। बस्तर और दुर्ग में कई इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई है।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में दक्षिण और पश्चिमी हिस्से में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। लेकिन लगातार हो रही बारिश के बावजूद तापमान में ज्यादा कमी देखने को नहीं मिल रही है। जिसकी वजह से उमस ने लोगों को परेशान कर रखा है। राज्य में (Weather Update) अधिकतम तापमान 36.0 डिग्री धमतरी और सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.0 डिग्री दुर्ग और अम्बिकापुर में दर्ज किया गया। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा होने तथा बिजली गिरने की प्रबल संभावना है।
दो दिनों तक रायपुर समेत कई जिलों में अलर्ट
Weather Alert: मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में 9 सितंबर को प्रदेश में मध्यम बारिश की संभावना है। दो दिनों तक रायपुर, राजनांदगांव, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर में अलर्ट जारी किया गया है। वही दूसरे अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।
Published on:
08 Sept 2023 12:18 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
