18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ में पड़ रही है कड़ाके की ठंड, इस इलाके में तापमान पांच डिग्री के नीचे आया

- प्रदेश के सरगुजा और बिलासपुर संभाग में पड़ रही है कड़ाके की ठंड - बलरामपुर में रात का तापमान रविवार को भी पांच डिग्री के नीचे रहा

less than 1 minute read
Google source verification
cold1.jpg

छत्तीसगढ़ में पड़ रही है कड़ाके की ठंड, इस इलाके में तापमान पांच डिग्री के नीचे आया

रायपुर. प्रदेश के सरगुजा और बिलासपुर संभाग में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बलरामपुर में रात का तापमान रविवार को भी पांच डिग्री के नीचे रहा। यहां का तापमान 4.8 डिग्री दर्ज किया गया। अंबिकापुर भी में रात का तापमान 6.8 डिग्री रहा। दुर्ग संभाग में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

खेत पर कब्जा करने से नाराज किसान ने होटल संचालक की पीट-पीटकर की हत्या

रविवार को दुर्ग में रात का तापमान 9.5 डिग्री रहा। राजधानी रायपुर में रात के तापमान में मामूली बढ़ोत्तरी हुई। यहां रात का तापमान 12.4 डिग्री रहा, जो शनिवार की तुलना में एक डिग्री अधिक था। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा के अनुसार उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाएं फिर से पूर्व से घूमकर आ रही है।

बदमाशों ने सड़क किनारे खड़ी वाहन में लगाई आग, पहले भी दो वाहनों को पहुंचा चुके हैं नुकसान

इस कारण से रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी हुई है। बस्तर संभाग और रायपुर संभाग में रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होगी। बस्तर संभाग में 28 दिसंबर को हल्के बादल भी छाए रह सकते हैं।

कहां कितना रहा न्यूनतम तापमान
रायपुर- 12.4
बिलासपुर- 9.0
पेंड्रारोड- 10.4
अंबिकापुर- 6.8
जगदलुपर - 8.7
दुर्ग - 9.4
राजनांदगांव - 10.4