
रायपुर. CG liquor shops : कलेक्टर ने जिले की सभी शराब दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का आदेश दिया है। इसके बाद भी अब तक इसकी प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। बता दें कि कलेक्टर को शिकायत मिली थी कि नए उपायुक्त का ट्रांसफर राजधानी में हुआ है।
CG liquor shops : उनके आने से व्यवस्था और चरमरा गई है। शराब दुकानों का समय पर न खुलना, सेल्समैन की कमी, ब्रांड का ना होना, दुकानों में स्टॉक का पूरी तरह खत्म होना, ओवर रेटिंग, कोचिया और अवैध शराब बिक्री की शिकायतें हैं। बता दें कि कलेक्टर ने बीते सप्ताह समय-सीमा की बैठक में सभी शराब दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश दिए थे। इसके बाद से कुछ दुकानों के बिगड़े कैमरों को सुधरवाया गया। वहीं, आउटर की दुकानें जहां सबसे ज्यादा ओवर रेटिंग और तस्करी होती है, उन दुकानों के कैमरे शुरू नहीं हुए हैं।
अवैध तरीके से कर्मचारी भी रखा
CG liquor shops : राजधानी में आबकारी उपायुक्त जब महासमुंद में पदस्थ थे तब से ही हेमंत नामक बाहरी व्यक्ति को विभाग का काम के लिए रखा है। उपायुक्त के इशारों पर हेमंत राजधानी के शराब दुकानों में जाकर धौंस जमाता है और आबकारी निरीक्षकों व प्रभारी अधिकारियों पर कार्रवाई का दबाव बनाता है। इससे त्रस्त जिले के शराब दुकान के कर्मचारी अब आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं।
जिले के सभी शराब दुकानों में कैमरा लगाने के निर्देश
CG liquor shops : जिले की सभी शराब दुकानों में कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया है, जिससे चुनाव के पहले ओवर रेटिंग और अवैध तस्करी रोकी जा सके। अभी किन-किन दुकानों के कैमरे शुरू हैं इसकी जानकारी उपायुक्त से ली जाएगी।
डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, कलेक्टर, रायपुर
Published on:
29 Sept 2023 03:06 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
