23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या शराब दुकानों में हो रहा बड़ा घपला, भेद खुलने के डर से अब तक नहीं लगवाए कैमरे, चरमराई व्यवथा

CG liquor shops : कलेक्टर को शिकायत मिली थी कि नए उपायुक्त का ट्रांसफर राजधानी में हुआ है...

2 min read
Google source verification
sharab_dukan_news.jpg

रायपुर. CG liquor shops : कलेक्टर ने जिले की सभी शराब दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का आदेश दिया है। इसके बाद भी अब तक इसकी प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। बता दें कि कलेक्टर को शिकायत मिली थी कि नए उपायुक्त का ट्रांसफर राजधानी में हुआ है।

यह भी पढ़ें : देश के टॉप 50 विश्वविद्यालय में गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी, इन योजनाओं से देश-विदेश में बजाया डंका

CG liquor shops : उनके आने से व्यवस्था और चरमरा गई है। शराब दुकानों का समय पर न खुलना, सेल्समैन की कमी, ब्रांड का ना होना, दुकानों में स्टॉक का पूरी तरह खत्म होना, ओवर रेटिंग, कोचिया और अवैध शराब बिक्री की शिकायतें हैं। बता दें कि कलेक्टर ने बीते सप्ताह समय-सीमा की बैठक में सभी शराब दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश दिए थे। इसके बाद से कुछ दुकानों के बिगड़े कैमरों को सुधरवाया गया। वहीं, आउटर की दुकानें जहां सबसे ज्यादा ओवर रेटिंग और तस्करी होती है, उन दुकानों के कैमरे शुरू नहीं हुए हैं।

यह भी पढ़ें : CG Weather Update: विदाई से पहले छत्तीसगढ़ में तबाही मचाएगा मानसून, 2 दिनों तक होगी भारी बारिश....Alert जारी

अवैध तरीके से कर्मचारी भी रखा

CG liquor shops : राजधानी में आबकारी उपायुक्त जब महासमुंद में पदस्थ थे तब से ही हेमंत नामक बाहरी व्यक्ति को विभाग का काम के लिए रखा है। उपायुक्त के इशारों पर हेमंत राजधानी के शराब दुकानों में जाकर धौंस जमाता है और आबकारी निरीक्षकों व प्रभारी अधिकारियों पर कार्रवाई का दबाव बनाता है। इससे त्रस्त जिले के शराब दुकान के कर्मचारी अब आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : पत्रिका जन गण मन यात्रा : रायगढ़ में कलेक्टर समेत समाज के लोगों से मिले गुलाब कोठारी, महिला संगठन पर की चर्चा

जिले के सभी शराब दुकानों में कैमरा लगाने के निर्देश

CG liquor shops : जिले की सभी शराब दुकानों में कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया है, जिससे चुनाव के पहले ओवर रेटिंग और अवैध तस्करी रोकी जा सके। अभी किन-किन दुकानों के कैमरे शुरू हैं इसकी जानकारी उपायुक्त से ली जाएगी।

डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, कलेक्टर, रायपुर

यह भी पढ़ें : जन गण मन यात्रा : छत्तीसगढ़ में अवैध शराब से हो रही मौत, गुलाब कोठरी ने कहा- लड़ने से काम नहीं चल रहा तो क्रांति होनी चाहिए