
हाईकोर्ट की सख्ती के बाद निगम प्रशासन जागा, फिर भी आवारा मवे शियों को सड़कों से हटा नहीं पा रहा है। हकीकत ये कि एक तरफ निगम का काऊकैचर सड़कों पर दौड़ाने का दावा है तो दूसरी तरफ पशुओं की झुंड सड़कों पर पगुराते नजर आती है। दावा तो ये भी है कि हर दिन 50 से 100 मवेशी पकड़कर गोठानों में भेज रहे हैं। ऐसा अ भियान पिछले चार दिनों से चलाया जा रहा है। इन्हीं दावों के बीच बुधवार को पत्रिका टीम ने ऐसी कई जगहों पर पहुंची, जहां कैमरे में धमाचौंकड़ी करते हुए पशुओं की झुंड तस्वीरों में कैद की गई। निगम के अफसरों का यह भी कहनाहै कि टोल फ्री नंबर 1100 पर फोन करने पर काऊकैचर टीम पहुंचेगी।

हाईकोर्ट की सख्ती के बाद निगम प्रशासन जागा, फिर भी आवारा मवे शियों को सड़कों से हटा नहीं पा रहा है। हकीकत ये कि एक तरफ निगम का काऊकैचर सड़कों पर दौड़ाने का दावा है तो दूसरी तरफ पशुओं की झुंड सड़कों पर पगुराते नजर आती है। दावा तो ये भी है कि हर दिन 50 से 100 मवेशी पकड़कर गोठानों में भेज रहे हैं। ऐसा अ भियान पिछले चार दिनों से चलाया जा रहा है। इन्हीं दावों के बीच बुधवार को पत्रिका टीम ने ऐसी कई जगहों पर पहुंची, जहां कैमरे में धमाचौंकड़ी करते हुए पशुओं की झुंड तस्वीरों में कैद की गई। निगम के अफसरों का यह भी कहनाहै कि टोल फ्री नंबर 1100 पर फोन करने पर काऊकैचर टीम पहुंचेगी।

हाईकोर्ट की सख्ती के बाद निगम प्रशासन जागा, फिर भी आवारा मवे शियों को सड़कों से हटा नहीं पा रहा है। हकीकत ये कि एक तरफ निगम का काऊकैचर सड़कों पर दौड़ाने का दावा है तो दूसरी तरफ पशुओं की झुंड सड़कों पर पगुराते नजर आती है। दावा तो ये भी है कि हर दिन 50 से 100 मवेशी पकड़कर गोठानों में भेज रहे हैं। ऐसा अ भियान पिछले चार दिनों से चलाया जा रहा है। इन्हीं दावों के बीच बुधवार को पत्रिका टीम ने ऐसी कई जगहों पर पहुंची, जहां कैमरे में धमाचौंकड़ी करते हुए पशुओं की झुंड तस्वीरों में कैद की गई। निगम के अफसरों का यह भी कहनाहै कि टोल फ्री नंबर 1100 पर फोन करने पर काऊकैचर टीम पहुंचेगी।

हाईकोर्ट की सख्ती के बाद निगम प्रशासन जागा, फिर भी आवारा मवे शियों को सड़कों से हटा नहीं पा रहा है। हकीकत ये कि एक तरफ निगम का काऊकैचर सड़कों पर दौड़ाने का दावा है तो दूसरी तरफ पशुओं की झुंड सड़कों पर पगुराते नजर आती है। दावा तो ये भी है कि हर दिन 50 से 100 मवेशी पकड़कर गोठानों में भेज रहे हैं। ऐसा अ भियान पिछले चार दिनों से चलाया जा रहा है। इन्हीं दावों के बीच बुधवार को पत्रिका टीम ने ऐसी कई जगहों पर पहुंची, जहां कैमरे में धमाचौंकड़ी करते हुए पशुओं की झुंड तस्वीरों में कैद की गई। निगम के अफसरों का यह भी कहनाहै कि टोल फ्री नंबर 1100 पर फोन करने पर काऊकैचर टीम पहुंचेगी।