16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Blood Group Facts: किस ब्लड ग्रुप को दिल की बीमारियों का खतरा ज्यादा होता है, जाने दूसरे हेल्थ इश्यूज

Blood Group Facts: शोधकर्ताओं ने पाया कि ब्लड ग्रुप एबी होना सबसे ज्यादा जोखिम भरा होता है, क्योंकि इस ब्लड ग्रुप के लोग दिल की बीमारियों की चपेट में जल्दी आ सकते हैं. आइए, जानते हैं ब्लड ग्रुप के फैक्ट्स

2 min read
Google source verification
Blood Group से पता लग जाता है इंसान का स्वभाव,जानिए कैसे

Blood Group से पता लग जाता है इंसान का स्वभाव,जानिए कैसे

Blood Group Facts: मुख्य रूप से चार ब्लड ग्रुप होते हैं. ए, बी, एबी और ओ. आपका ब्लड ग्रुप आपके माता-पिता से विरासत में मिले जीन से निर्धारित होता है. हावर्ड स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के शोध के अनुसार, आपको दिल की बीमारी का खतरा आपके ब्लड ग्रुप के प्रकार से जुड़ा हो सकता है. अध्ययन में, वरिष्ठ लेखक और सहायक प्रोफेसर, लू क्यूई - और उनके सहयोगियों ने ब्लड ग्रुप और दिल की बीमारियों के विषय में कहा कि, किसी और ब्लड ग्रुप की तुलना में ए, बी या एबी ब्लड ग्रुप वाले लोगों में हृदय रोग का खतरा अधिक होता है. शोधकर्ताओं ने पाया कि ब्लड ग्रुप एबी होना सबसे ज्यादा जोखिम भरा होता है, क्योंकि इस ब्लड ग्रुप के लोग दिल की बीमारियों की चपेट में जल्दी आ सकते हैं.

कैसे हुई स्टडी
इस स्टडी के डेटा की बात करें, तो दो लंबे समय से चल रहे शोध अध्ययनों में 20 वर्षों की अवधि में करीब 89,550 वयस्क शामिल थे. डेटा से पता चला कि जिन लोगों का ब्लड ग्रुप AB था, उनमें अन्य लोगों की तुलना में दिल की बीमारी विकसित होने की संभावना 23 प्रतिशत अधिक थी. जिन लोगों का ब्लड टाइप बी था, उनमें 11 प्रतिशत और टाइप ए ब्लड वाले लोगों में पांच प्रतिशत दिल की बीमारियों का खतरा था.

दिल की बीमारियों के अलावा दूसरे हेल्थ इश्यूज
शोधकर्ताओं ने पाया है कि ब्लड ग्रुप O में दिल की बीमारियों का कम खतरा रहता है. इसके अलावा पेट के कैंसर का भी खतरा कम होता है. दूसरी ओर, टाइप ए ब्लड वाले लोगों को पेट का कैंसर होने का खतरा अधिक होता है. शोधकर्ताओं के अनुसार, ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि एच पाइलोरी इंफेक्शन, (एक बैक्टीरिया जो आमतौर पर पेट में पाया जाता है) टाइप ए रक्त वाले लोगों में इसका खतरा आम होता है. यह बैक्टीरिया सूजन और अल्सर पैदा कर सकता है.

इसके अलावा, जिन लोगों का रक्त समूह AB है, उनमें मेमोरी प्रॉब्लम्स का खतरा अधिक हो सकता है, और शोधकर्ताओं के अनुसार, A रक्त प्रकार वाले लोगों में तनाव हार्मोन कोर्टिसोल का खतरा ज्यादा हो सकता है.