
झीरम कांड ! कांग्रेस का भाजपा पर हमला
रायपुर। Congress attacks on Jheeram murder case: झीरम कांड को लेकर सुप्रीम कोर्ट के ताजे फैसले के बाद कांग्रेस ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा ने पूछा है कि झीरम हत्याकांड में भाजपा आपराधिक षड्यंत्र की जांच होने नहीं देना चाहती थी। भाजपा के नेता किसे और क्यों बचाना चाहते थे। उन्होंने कहा, सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने झीरम हत्याकांड के शहीदों को न्याय दिलाने का रास्ता खोला दिया है।
कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में मंगलवार को पत्रकारवार्ता के दौरान वर्मा ने कहा, इस हत्याकांड की जांच एनआईए कर रही थी, लेकिन एजेंसी ने यह जांच नहीं की थी कि इस हत्याकांड का षड़यंत्र किसने रचा था। यह सिर्फ़ नक्सली हमला था या इसके पीछे राजनीतिक षड्यंत्र भी था? छत्तीसगढ़ की पुलिस ने आपराधिक षडयंत्र की जांच शुरू की तो एनआईए ने अदालती अडंगा अटका दिया था। उन्होंने बताया कि एनआईए ने चालान में गणपति और रमन्ना का नाम नहीं डाला था। वहीं केंद्र ने सीबीआई जांच का अनुरोध अस्वीकार कर दिया था। इसके बाद भी रमन सिंह 2018 तक छत्तीसगढ़ की जनता से यह बात छिपाए रखी थी।
अब होगी षड़यंत्र की जांच
वर्मा ने कहा, इस फ़ैसले के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस 26 मई, 2020 को दर्ज दूसरे एफआईआर के आधार पर यह जांच कर पाएगी कि किसके कहने पर, किसे बचाने के लिए केंद्र सरकार की एजेंसी एनआईए जांच का रास्ता रोक रही थी?
Published on:
22 Nov 2023 04:02 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
