
फरार हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर की पत्नी गिरफ्तार (photo patrika)
CG Crime: अवैध वसूली के मामले में फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर रोहित सिंह तोमर की पत्नी भावना तोमर को पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने मंगलवार को भाठागांव स्थित सांई विला से गिरफ्तार कर लिया। भावना पर आरोप है कि वह अपने पति के साथ मिलकर जमीन की खरीदी-ब्रिक्री करती थी। इसके अलावा वह लोगों से जमीन गिरवी रखवाने में भी रोहित की सहयोगी थी। पुलिस ने बताया कि अपराध में भावना की संलिप्ता पाई गई। इस पर उसे गिरतार किया गया।
पुलिस ने बरामद किए दस्तावेज
पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर रोहित सिंह तोमर के घर से जमीन खरीदी-बिक्री के दस्तावेज, इकरारनामा स्टांप, कोरे स्टांप, हस्ताक्षर युक्त और भरे हुए चेक बरामद किए हैं। इसके अलावा एक जगुआर कार और दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरतार कर उससे पूछताछ शुरू की है। इस मामले में पहले ही चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है।
क्या है मामला
पुलिस के अनुसार राजधानी में अवैध वसूली के मामले में रोहित सिंह तोमर, वीरेंद्र सिंह तोमर, दिव्यांश तोमर व अन्य पर आरोप हैं। आरोपी तोमर और साथियों के साथ उधार के एवज में भरा चेक, कोरे चेक, कोरे स्टांप में हस्ताक्षर करवा कर गिरवी सुरक्षा बतौर रखवाए जाते थे। वे उधार के ब्याज की राशि अधिकतम वसूल करने के लिए लगातार जान माल एवं जेल भेजने की धमकी देते हुए पैसा वसूली किया करते थे।
डरा धमकाकर कम दाम पर जमीन की रजिस्ट्री भी करवाया करते थे। ब्याज की राशि वाले को अवैध तरीके से लेते थे। वहीं कुछ ब्याज राशि अपने कर्मचारी योगेश एवं अपने परिवार की महिलाएं शुभ्रा तोमर, नेहा तोमर, भावना तोमर एवं अन्य के अकाउंट में भी लिया करते थे।
Updated on:
16 Jul 2025 08:19 am
Published on:
16 Jul 2025 08:18 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
