
पति की हत्या करने पत्नी रोज देखती थी क्राइम पेट्रोल, दिमाग ऐसा लगाया कि पुलिस भी चकरा गई
रायपुर/राजनांदगांव. एक तरफ जहां टीवी सीरियल क्राइम पेट्रोल देशभर में हो रहे अपराधों को रोकने का संदेश देते हुए प्रसारित किया जाता है वहीं कुछ लोग इसे देखकर अपराधों को अंजाम दे रहे है। ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में हुआ जहां एक पत्नी अपने पति की हत्या करने रोज क्राइम पेट्रोल देखती थी। इस घटना को अंजाम देने अपने बच्चों और नौकर को भी शामिल किया। उसने पति को मारने ऐसा प्लान बनाकर हत्या कर दी की पुलिस भी दंग रह गई।
मामले की जांच के बाद जो कहानी सामने आ रही है, वह यह है कि मृतक प्रेम साइमन अपनी पत्नी एन्जीलिना साइमन व बच्चों को हर दिन प्रताडि़त करता था। इससे परेशान होकर पत्नी ने उसकी हत्या करने का फैसला लिया। हत्या का तरीका सीखने आरोपी पत्नी एन्जीलिना बकायदा अपने बच्चों के साथ टीवी सीरियल क्राइम पेट्रोल देखती थी।
गौरतलब है कि सोमवार को मुढ़ीपार रेलवे ट्रेक पर सोमनी निवासी 52 वर्षीय प्रेम साइमन पिता अलकाया साइमन का शव मिला था। पुलिस हत्या की आशंका के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी थी। पुलिस मंगलवार को मामले में मृतक की पत्नी एन्जीलिना, नाबालिग बेटा व बेटी और नौकर प्रीतम व हरिशचन्द्र साहू को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की आरोपी पत्नी एन्जीलिना साइमन ने पति पर किसी दूसरे औरत से अवैध संबंध होने व रोजाना उसके व बच्चों के साथ मार-पीट करने से तंग आकर हत्या करने की बात कबूल की है।
सोमनी टीआई मोनिका पाण्डेय ने बताया कि मृतक प्रेम साइमन के शव को रेलवे ट्रेक से बरामद कर पोस्टमार्टम कराया गया। इस दौरान मृतक के सिर व सीने में धारदार व वजनी हथियार से वार करने का खुलासा हुआ। उन्होंने बताया कि इसके बाद फुलझर निवासी नौकर हरिचंद को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। इस दौरान हरिचंद ने मृतक के पत्नी व बच्चों के साथ मिल कर प्रेम की हत्या करने की बात कबूल की। बताया जा रहा है कमरे में सो रहे प्रेम पर उसके पुत्र ने कुल्हाड़ी से सिर पर और नौकर हरिचंद व प्रीतम ने सीने पर ताबड़तोड़ हमला किया। घटना में प्रेम की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद लाश को रेलवे ट्रेक में फेंक दिया था।
लाश को ठिकाने लगाने पड़ोसी की कार मंगाई
टीआई मोनिका पाण्डेय ने बताया कि घटना को घर में अंजाम देने के बाद मृतक की आरोपी पत्नी ने लाश को ठिकाना लगाने अपने पड़ोसी प्रताप की कार को मंगाई और अपने नौकरों हरिचंद व प्रीतम के सहयोग से शव को मुढ़ीपार स्थित रेलवे ट्रेक में फेंक कर आ गए। इसके बाद आरोपियों द्वारा हत्या में प्रयुक्त राड व कुल्हाड़ी, चादर व गद्दा को शिवनाथ नदी में बहा दिया।
पुलिस ने प्रेम साइमन के हत्या मामले में उसकी पत्नी, दो नाबालिग बच्चों व दो नौकरों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पत्नी ने बताया की रोजाना की प्रताडऩा से तंग आकर अपने पति की हत्या की साजिश रची थी।
Published on:
19 Sept 2018 01:05 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
