
हादसा: पत्नी की बहन को बाइक में बिठाकर ले जा रहा था युवक, रास्ते में हो गई ये अनहोनी, दोनों की मौत
रायपुर/बालोद. छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के मुख्य मार्ग पर दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी है। नवरात्र शुरू होने और खतम होने के बाद रविवार तक तीन बड़ी दुर्घटनाओं के साथ दर्जनभर मामले सामने आए हैं। रविवार दोपहर तेज रफ्तार बाइक और कार में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई।
हादसे में बाइक सवार युवक और उसकी पत्नी की बहन की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसका एक मामूम बेटा घायल हो गया। आपको बात दें कि नवरात्र के शुरू होने से लेकर अब तक इस सड़क पर 6 लोगों की मौत हो गई है। इधर हादसे के बाद लोगों में सनसनी फैली गई। हादसा दुर्ग-बालोद मुख्य मार्ग पर ग्राम टेकापार में हुआ है।
शोक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे जीजा-साली
डौंडी विकासखंड के ग्राम लिमउडीह निवासी गैंदलाल (50) अपने बेटे जीवन साहू (22) और रिश्तेदार में पत्नी की बहन राजबती (55) जो ग्राम संबलपुर निवासी हैं, बाइक से ग्राम माहुद/बी गए थे। यहां शोक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रविवार दोपहर ढाई बजे जीवन लाल, गैंदलाल और राजबती ग्राम लिमउडीह आ रहे थे। तभी टेकापार के पास उनकी बाइक विपरीत दिशा से आ रही कार से टकरा गई।
इस हादसे में राजबती की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गेंदलाल ने अस्पताल ले जाने दौरान दम तोड़ दिया, जीवन को गंभीर चोटें लगने के कारण उसे रेफर किया गया है। बताया जाता है कि जिस कार से घटना हुई है वह बालोद के निजी चिकित्सक का है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Published on:
22 Oct 2018 04:07 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
