
रायपुर. राजधानी की सड़कों को स्मार्ट सिटी के अनुरूप बनाने की दिशा में रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा शहर की 9 सड़कों का कायाकल्प करते हुए उन्हें स्मार्ट रोड बनाया जाएगा। 108 करोड़ की लागत से बनने वाली इन सड़कों के लिए बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने प्रशासकीय मंजूरी आरएससीएल को दी है।
आरएससीएल के मैनेजिंग डायरेक्टर रजत बंसल ने बताया कि स्मार्ट रोड योजना के तहत एमजी रोड, मालवीय रोड, सदर बाजार रोड, रामसागरपारा रोड के साथ इन सड़कों से जुड़ी आतंरिक सड़कों को सुविधाओं से युक्त करके चौड़ीकरण करते हुए स्मार्ट स्वरूप प्रदान किया जाएगा। आने वाले दिनों में सड़कों के बनने से शहर की यातायात व्यवस्था सुगम होगी। इस प्रोजेक्ट में 9 प्रमुख सड़कों को शामिल करने के साथ ही 18 आंतरिक सड़कों को भी सुधारा जाएगा।
इनमें मांगड़ापारा एमजी रोड, डॉ विरदी गली रोड, जवाहर नगर और अग्रसेन भवन गली सड़क, जोरा पारा, जीई रोड, फूल चौक, बंजारी रोड, रहमानिया रोड, गोल बाजार हलवाई चौक, एडवर्ड रोड, कालीबाड़ी से नेहरूनगर चौक, कैलाशपुरी से नेहरूनगर रोड पर भी काम होंगे।
योजना के अंतर्गत बनने वाली सड़कें पूरी तरह से स्मार्ट रोड होंगे। इन सड़कों में कैरीज वे, साइकिल लेन, फु टपाथ यूटिलिटी डक्ट, स्मार्ट पोल में सोलर लाइट, सीसीटीवी कैमरे, और वाई-फ ाई, रोड के बगल में लैंडस्केपिंग सहित कम्युनिकेटिव साइनेज आदि की सुविधाएं बढ़ाई जाएगी। साथ ही 30 मीटर और 18 मीटर रो के लिए अलग-अलग लागत तैयार की गई है।
ये सड़कें बनेंगी स्मार्ट
-राठौर चौक से तेलघानी नाका 360 मीटर
-गुरुनानक चौक से राठौर चौक 130 मीटर
-शारदा चौक से गुरुनानक चौक 724 मीटर
-शारदा चौक से जय स्तंभ चौक 140 मीटर
-सिटी कोतवाली से सतीबाजार चौक 812 मीटर
Published on:
24 Aug 2017 10:35 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
