23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NEET UG: नीट यूजी में केमिस्ट्री के एक सवाल के दो जवाब, अब जारी होगा रिजल्ट

NEET UG: 14 जून को रिजल्ट जारी किया जा सकता है। आंसर-की में केमिस्ट्री के एक सवाल के दो जवाब सही बताए गए हैं। केमिस्ट्री का यह सवाल इलेक्ट्रो-केमिस्ट्री से संबंधित है।

less than 1 minute read
Google source verification
NEET UG: नीट यूजी में केमिस्ट्री के एक सवाल के दो जवाब, अब जारी होगा रिजल्ट

14 जून को जारी हॉग नीट यूजी का रिजल्ट (Photo Patrika)

NEET UG: नीट यूजी की प्रोविजनल आंसर-की में दावा-आपत्ति पूरी हो गई है। अब एनटीए रिजल्ट जारी करने की तैयारी कर रहा है। 14 जून को रिजल्ट जारी किया जा सकता है। आंसर-की में केमिस्ट्री के एक सवाल के दो जवाब सही बताए गए हैं। केमिस्ट्री का यह सवाल इलेक्ट्रो-केमिस्ट्री से संबंधित है। इस प्रश्न में विभिन्न को-ऑर्डिनेशन कंपाउंड्स के सॉल्यूशंस में मिनिमम-कंडक्टेंस के सॉल्यूशन को चिन्हित करना था।

यह भी पढ़ें: NEET UG Result 2025: नीट यूजी रिजल्ट को लेकर बड़ा अपडेट! इस दिन जारी हो सकता है परिणाम, एनटीए ने घोषित की संभावित तारीख..

टेस्ट बुकलेट कोड 47 में यह प्रश्न 58 नंबर पर है। आंसर-की में एक भी सवाल को ड्रॉप नहीं किया गया है। छात्रों की ओर से 5 जून तक भेजी गई आपत्तियां स्वीकार करने व अस्वीकार करने का निर्णय सब्जेक्ट एक्सपर्ट पैनल लेगा। आपत्तियां स्वीकार किए जाने की स्थिति में प्रोविजनल उत्तर तालिकाओं को सुधारकर फाइनल उत्तर तालिकाएं तैयार की जाएंगी।

इनके आधार पर नीट-यूजी 2025 का रिजल्ट जारी किया जाएगा। यही नहीं ऑल इंडिया रैंक भी जारी की जाएगी। प्रदेश में इस साल एमबीबीएस की 2130 सीटों पर प्रवेश होगा। वहीं बीडीएस की 100 सीटें बढ़कर 700 पहुंच चुकी है। नए मेडिकल कॉलेज नहीं खुलेंगे। अगले साल एक नया कॉलेज प्रस्तावित है। स्टेट कोटे की सीटों की काउंसलिंग पिछले साल की तरह रायपुर से होने की संभावना है।