26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीवी बोली – मुझे ले चलो ऑर्केस्टा में, पति ने किया मना तो गुस्से में उस पर छिड़क दिया मिट्टी का तेल फिर…

पत्नी में झगड़े तो हर घर में होते है, लेकिन यहां इस झग़डे ने एक भयंकर रूप ले लिया।

2 min read
Google source verification
crime in love

बीवी बोली - मुझे ले चलो ऑर्केस्टा में, पति ने किया मना तो गुस्से में उस पर छिड़क दिया मिट्टी का तेल फिर...

जशपुरनगर/रायपुर. पति - पत्नी में झगड़े तो हर घर में होते है, लेकिन यहां इस झग़डे ने एक भयंकर रूप ले लिया। पति ने पत्नी की एक बात नहीं मानी तो गुस्से में आकर उसने खुद को आग के हवाले कर दिया। ये घटना छत्तीसगढ़ के जशपुरनगर की है। इस घटना के बाद से ही परिवार में हड़कंप मच गया। जैसे तैसे परिवार वालों ने आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन...

इस घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि साजबहार निवासी मनोज कुमार पेशे से ड्राईवर है। जिसके कारण वह रोज अपने घर देर से आता था। इसलिए उसकी पत्नी समीरा उससे हमेशा नाराज रहती थी। घटना वाले दिन भी उसका पति घर देर आया था। साथ ही उस दिन गांव में आर्केष्टा का प्रोग्राम भी चल रहा था।

सुमीरा ने अपने पति को आक्र्रेष्टा में लेकर जाने की बात कही। जिस पर उसके पति ने उसे आर्केष्टा में जाने से मना कर दिया था। पति के द्वारा मना कर दिए जाने के बाद दोनो के बीच में विवाद शुरु हो गया था। विवाद होने के बाद सुमीरा ने घर में रखे मिट्टी तेल को लेकर अपने पति के शरीर में ड़ाल दी।

पति के उपर मिट्टी तेल को ड़ाल दिए जाने के बाद उसका पति अपने घर से बाहर निकल गया और घर के पास बने डबरी में अपना हाथ पैर धो रहा था। उसी दौरान सुमिरा ने अपने शरीर में मिट्टी का तेल ड़ाल लिया और आग लगा ली।

महिला के परिजनों ने उसे उपचार के लिए कुनकुरी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे उच्च उपचार के लिए अंबिकापुर के लिए रेफर कर दिया गया, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मामला तपकरा थाना क्षेत्र के ग्राम साजबहार की है।