28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाथ-पैर, कमर दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंची महिला की मौत, डॉक्टर बोले- हार्ट अटैक से गई जान

हाथ-पैर, कमर दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंची महिला की मौत, डॉक्टर बोले- हार्ट अटैक से गई जान

2 min read
Google source verification
Chhattisgarh news

हाथ-पैर, कमर दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंची महिला की मौत, डॉक्टर बोले- हार्ट अटैक से गई जान

रायपुर. 38 साल की एक महिला को हाथ-पैर, कमर दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल जाना महंगा पड़ गया। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। डॉक्टरों के मुताबिक महिला की मौत हार्ट अटैक आने से हुई है। डॉक्टरों का ये बयान जब परिजनों ने सुना तो उनका गुस्सा एकाएक बढ़ गया। परिजनों ने डाक्टरों की लापरवाही व गलत इलाज के कारण महिला की मौत होने का आरोप लगाया है।

दरअसल अंबागढ़ चौकी में हाथ-पैर, कमर दर्द से पीडि़त महिला का नगर के निजी अस्पताल गौतम केयर में इलाज के दौरान मौत हो गई। कौड़ीकसा निवासी महिला की मौत के बाद परिजनों ने आरोप लगाया है कि अस्पताल में डाक्टरों की लापरवाही व गलत इलाज के कारण महिला की मौत हुई है। वहीं अस्पताल प्रबंधन ने महिला की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है। 15 साल पूर्व पति के मौत के बाद देहाड़ी मजदूरी कर परिवार को पालने वाली मां की मौत के बाद बच्चे अनाथ और बेसाहरा हो गए हैं।

एक रात में ही महिला की बिगड़ गई तबीयत, और सुबह..
उल्लेखनीय है कि कौड़ीकसा निवासी अमरोतिन बाई, पति स्वर्गीय किशुन सिन्हा उम्र 38 वर्ष हाथ पैर कमर दर्द की पीड़ा के चलते 14 सितंबर को स्वयं जाकर नगर के प्राईवेट गौतम केयर आस्पताल अंबागढ़ चौकी में भर्ती हुई। रात भर इलाज के बाद दूसरे दिन सुबह अचानक महिला की तबीयत बिगडऩे लगी और महिला गंभीर स्थिति में पहुंच गई। उसकी स्थिति को देखते हुए आनन-फानन में गौतम अस्पताल प्रबंधन ने पीडि़ता को 15 सितंबर सुबह 9 बजे के लगभग राजनांदगांव ले जाने की बात कही। महिला को ले जाने तैयारी चल रही थी। इसी दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। अमरोतिन के मौत के बाद पीडि़त परिवार ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ गलत इलाज करने का आरोप लगाया है। महिला के मौत को लेकर गौतम हेल्थ केयर अस्पताल प्रबंधन अलग-अलग बयान दे रहा है।

एमबीबीएस डॉक्टर के बगैर संचालित इस निजी अस्पताल में स्मार्ट कार्ड का रकम के चक्कर में मरीजों को सुविधाओं के अभाव में हालात बिगडऩे तक रखा जाता है। जब मरीज मौत के कगार पर पहुंच जाता है। तब आनन-फानन में यहां से रेफर कर दिया जाता है।

इलाज में लापरवाही की आ रही है शिकायतें
गौतम अस्पताल डाक्टरों पर लगातार लापरवाही के आरोप लगते रहे हैं। यहां कई बार मरीज का इलाज के दौरान रहस्यमय ढंग से मौत हो चुकी है। आधे-अधूरे चिकित्सा मशीनों के साथ नगर में संचालित अस्पताल में बीमारी का सही जांच के बगैर इलाज के लिए भर्ती कर लिया जाता है और मरीज जब तक गंभीर स्थिति में न पहुंच जाए, तब तक पैसे ऐंठने की नीयत से आधा-अधूरा इलाज जारी रखा जाता है।


अस्पताल प्रबंधन कर रहा गुमराह
अमरोतिन सिन्हा के मौत के मामले में पीडि़त परिवार को गौतम अस्पताल ने अंधेरे में रख रहा है। मौत का कारण कभी प्लेटलेट की कमी, कभी पीलिया तो कभी हार्टअटैक बताया जा रहा है। इसके साथ ही परिजनों को अस्पताल ने किसी तरह का इलाज से संबंधित दस्तावेज नहीं दिया है।

महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा था और महिला की अचानक मौत का कारण हार्टअटैक आना है।
डॉ. अनुज कांत, गौतम हेल्थ केयर

प्राइवेट अस्पताल गौतम हेल्थ केयर में महिला की मौत की जानकारी मिली है। इसे संज्ञान में लेकर जांच कराई जाएगी।
डॉ. आरआर धुर्वे, बीएमओ अंबागढ़ चौकी