
Women bank employee cheated with customer
रायपुर . एक महिला बैंक कर्मचारी ग्राहकों का पैसा उनके खाते में जमा करने के बजाय अपने खाते में जमा कर लेती थी। बाद में इस राशि से अपने पति का इलाज करवाती थी। ऑडिट के समय मामले का खुलासा हुआ। बैंक प्रबंधन ने महिला के खिलाफ न्यायालय में याचिका दायर की। कोर्ट के आदेश के बाद महिला कर्मचारी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक न्यू शांति नगर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में पदस्थ सीनियर असिस्टेंट बुद्धलक्ष्मी पंडित बैंक में आने वाले ग्राहकों का पैसा उनके खाते में जमा न करके अपने खाते में जमा कर देती थी। महिला ने 15 अक्टूबर 2008 से लेकर 2 नवंबर 2008 तक कई ग्राहकों का पैसा अपने खाते में जमा किए। इस दौरान उसने ग्राहकों के 7 लाख 77 हजार रुपए अपने खाते में जमा किए। और इस राशि का उपयोग अपने निजी कार्यों के लिए किया। साल के अंत में ऑडिट के दौरान इसका खुलासा हुआ।
बैंक अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू की। इसमें महिला कर्मचारी द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करने का मामला सामने आया। उसके खिलाफ विभागीय जांच शुरू की गई। बाद में महिला ने राशि लौटा दी, लेकिन बैंक प्रबंधन ने उसके खिलाफ न्यायालय में परिवाद दायर करवाया। न्यायालय ने महिला के खिलाफ अपराध दर्ज करने के आदेश दिए। कोर्ट के आदेश पर सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ धारा 409 के तहत अपराध दर्ज किया है।
पहले भी हुआ पद का दुरुपयोग
बैंकों में ग्राहकों के खातों का दुरुपयोग का मामला पहले भी सामने आ चुका है। इसके अलावा बैंक अधिकारियों-कर्मचारियों की लापरवाही के कई मामले सामने आए हैं, जिससे धोखाधड़ी हुई है। सीरियल किलर उदयन दास ने बैंक अधिकारियों की मदद से फर्जी हस्ताक्षर व दस्तावेज लगाकर अपने मां-बाप के खातों से लाखों रुपए निकाल लिए थे। इसी तरह मौदहापारा के बैंक ऑफ बड़ौदा से ठग लाखों रुपए ले गया था।
Published on:
21 Dec 2017 05:44 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
