रायपुर. महिलाओ के सर्वश्रेष्ठ कार्यों को सम्मान और पहचान दिलाने 95 एफएम तडक़ा वीमेन रिकग्निशन अवार्ड का दूसरा चरण 26 मार्च को संपन्न हुआ जिसमे आए हुए रजिस्ट्रेशन्स की जांच की गई और उत्कृष्ट कार्य करने वाले विजेताओं के नाम तय किए गए।
पत्रिका ऑफिस में मंगलवार को आए जजेस ने बारीकी से सभी रजिस्ट्रेशन को देखा और परखने के बाद विजेताओं की लिस्ट जारी की। आए हुए नॉमिनेशन में कई लोगो की फाइल्स ने जजेस को सोचने पर मजबूर कर दिया। नामांकन में आईं महिलाओ ने अपने रोजाना के कार्यों से भी वक्त निकालकर अपने और समाज के लिए कई ऐसे काम किये जिनसे जजेस प्रभावित हुए।