12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘आया सावन झूम के’ बीच महिलाओं ने ली पर्यावरण संरक्षण की शपथ, पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र में रोपे गए 300 पौधे

Raipur News: नव प्रगति महिला मंडल, बजाज कॉलोनी, सेक्टर-2 के स्थापना के 29वें वर्ष का आयोजन सामुदायिक भवन में सावनी बहार के बीच हुआ।

2 min read
Google source verification
Women took oath to protect the environment in Sawan

महिलाओं ने ली पर्यावरण संरक्षण की शपथ

Chhattisgarh News: रायपुर। नव प्रगति महिला मंडल, बजाज कॉलोनी, सेक्टर-2 के स्थापना के 29वें वर्ष का आयोजन सामुदायिक भवन में सावनी बहार के बीच हुआ। हरे रंग से सभागार को सजाकर और हरित परिधान में महिलाओं ने हिस्सा लिया।

पूजा-अर्चना के साथ एमजेएफ लायन मधु यादव ने सदस्यों का उत्साहवर्धन किया। भजन नृत्य के साथ स्पेशल गेम स्पर्धा में हेमा पाण्डेय प्रथम, विमला सिंह द्वितीय, ज्योति डिसूजा तृतीय और छाया जैन चौथे स्थान पर रहीं। कार्यक्रम में उर्मिला बिड़ला, छाया बिहोने, गीता रायकवार, प्राची,चेतना, पुष्पा जैन, कुसुम हबलानी, किरण सेतिया सहित अन्य सदस्य शामिल हुईं और सभी ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली।

Raipur news मानसून आगमन के साथ पौधरोपण का कार्यक्रम पूरे शहर में सामाजिक, शासकीय व निजी संस्थाओं द्वारा पौधरोपण का शुभारंभ हो जाता है। शुक्रवार को माना स्थित पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में हरित क्षेत्र व सौदर्यीकरण को लेकर कटहल, जाम, मुनगा, बादाम, मौलश्री, कदम सहित कई प्रकार के 300 पौधे रोपित किए गए। पौधरोपण में एसपी डॉ. इरफान ऊल रहीम खान व विद्यालय स्टाफ पी.पी. कोर्स के प्रशिक्षुओं द्वारा उन्हें 5 साल तक लगातार देख-रेख करने की शपथ ली गई।

छात्रों ने डिवाइडर पर रोपे पौधे

स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय और आदर्श विद्यालय मोवा के छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर मोवा मार्ग के डिवाइडर पर पौधरोपण किया। इस अवसर पर निगम के प्रभारी सहायक अभियंता सोहन गुप्ता, स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मोवा और आदर्श विद्यालय मोवा के विद्यार्थी व शिक्षक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े: राष्ट्रीय नेचुरल बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा में शिवेंद्र बहादुर चौहान ने बढ़ाया राज्य का गौरव, हासिल किया 5वां स्थान..जानें जीत का गुरु मंत्र