
Mahtari Vandan Yojana: भाजपा सरकार की महतारी वंदन योजना की दूसरी किस्त इस बार महिलाओं के खाते में 3 अप्रैल को पैसे आएगा। यह जानकारी महिला और बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने दी है। उन्होंने कहा, पैसे डीबीटी के माध्यम से डाले जा रहे हैं। महिलाओं को जो हमने वादा किया था कि सालाना 12 हजार और प्रति माह 1000 रुपए दिए जाएंगे।
मंत्री राजवाड़े ने दी बड़ी जानकारी
मंत्री राजवाड़े ने कहा की, जहां-जहां दिक्कत है, उसको दिखाकर तत्काल महिलाओं के खाते में राशि डाली जाएगी। मंत्री राजवाड़े ने कहा, सभी महिलाओं को मैं कहना चाहूंगी, जो पात्र हैं जिनकी सूची में नाम होगा, उनको मैं कहना चाहूंगी कि किसी भी प्रकार की आपको टेंशन लेने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि यह पीएम मोदी की गारंटी है। टेक्निकल इशू हो सकता है, लेकिन पैसा निरंतर मिलता रहेगा।
Published on:
02 Apr 2024 08:22 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
