26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WPL 2023 Auction: पहली महिला प्रीमियर लीग के लिए छत्तीसगढ़ की 31 क्रिकेटरों ने कराया रजिस्ट्रेशन, 13 फरवरी को होगी मुंबई में नीलामी

WPL 2023 Auction: 05 टीमें पहले सत्र में चुनौती पेश करने उतरेगी 90 खिलाड़ी ही नीलामी में बिक पाएंगी 18 खिलाड़ी एक टीम में शामिल होंगी.

less than 1 minute read
Google source verification
WPL 2023 Auction: पहली महिला प्रीमियर लीग के लिए छत्तीसगढ़ की 31 क्रिकेटरों ने कराया रजिस्ट्रेशन, 13 फरवरी को होगी मुंबई में नीलामी

WPL 2023 Auction: पहली महिला प्रीमियर लीग के लिए छत्तीसगढ़ की 31 क्रिकेटरों ने कराया रजिस्ट्रेशन, 13 फरवरी को होगी मुंबई में नीलामी

WPL 2023 Auction: रायपुर. इस साल मार्च-अप्रैल में आयोजित होने वाली बीसीसीआई की पहली महिला प्रीमियर लीग के लिए अभी तक 1000 से ज्यादा देसी और विदेशी खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें छत्तीसगढ़ की 31 महिला खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। टूर्नामेंट के पहले सत्र में कुल पांच टीमें शिरकत कर रही हैं। प्रदेश की 10 क्रिकेटरों के नाम नीलामी के लिए शार्टलिस्ट खिलाड़ियों में शामिल होने की संभावना है।

44वीं राष्ट्रीय सीनियर सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता, छत्तीसगढ़ की टीमाें में सर्वाधिक रायपुर के खिलाड़ी चयनित
वहीँ 44वीं राष्ट्रीय सीनियर सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की महिला-पुरुष दोनों वर्गों की टीमें अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। 5 से 9 फरवरी तक पुरी में आयोजित होनेे वाली राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए प्रदेश की 16-16 महिला-पुरुष खिलाड़ियों का चयन किया गया है, जिसमें सबसे अधिक रायपुर व दुर्ग के खिलाड़ियों ने जगह बनाने की कामयाबी हासिल की है। चयनित दोनों वर्गों की टीमें शुक्रवार को पुरी के लिए रवाना होंगी।

प्रदेश की पुरुष टीम: किशन, वीरू बाघ, जयेश राणा, गौरव, मोहित , दुष्यंत (सभी रायपुर), वी. मोहन राव, पी. आशीष, मानस, सुनील राज, भूपेंद्र, मयंक, दीपक कवर (सभी दुर्ग), सौरभ सारंगढ़, आर्यन मुंगेली, प्रिंस बेमेतरा। कोच- अमित कुमार, प्रदीप साहू, मैनेजर- सिराराम ।

महिला टीम: अंजू तांडी, प्रीति वर्मा, गंगा सोना (रायपुर), सोनाली, बरखा, चारू (दुर्ग), कविता , श्रुति (कबीरधाम), अरुणा, ज्योति , कविता, इंद्रा (बीजापुर), जानकी बेमेतरा, शालु जांजगीर, नेहा कोरबा, सृष्टि बिलासपुर। कोच- ओपी शर्मा, भूपेंद्र।