
Foreign Education: विदेशों में रह कर वहाँ की टॉप क्लास यूनिवर्सिटी में पढाई करना आज के ज़माने के हर बच्चे का सपना हैं। लेकिन बता दें की ये सपना तभी पूरा हो सकता है जब आपका जेब भरा हुआ हो, यानी अगर आपके पास अच्छे खासे पैसे हो तभी आप विदेश के किसी अच्छे जगह में जा कर अपनी पढाई कर सकते है। क्यों की ये तो सच बात है की भारत के मुक़ाबले विदेशों में रहना खाना ही काफी मेहेंगा है और वहाँ की पढाई की बात करें तो वो भी भारत के मुकाबले मेहेंगी है। लेकिन इन सब परेशानियों का समाधान हमारे पास मौजूद है। बता दे की हर साल लाखों स्टूडेंट्स दुसरे देश जा कर अपनी पढाई पूरी कर रहे है। खास कर उनमे से कुछ ऐसे भी छात्र है जिनकी वित्तीय स्थिति उतनी भी अच्छी नहीं है लेकिन फिर भी वे छात्र विदेश जाते हैं और अपनी पढाई पूरी कर वापिस लौटते हैं। अगर आप भी इन बताए तरीको को अपनाएं तो विदेशों में पढाई करना आपके लिए भी आसान हो सकता है।
एजुकेशनल लोन
बता दे की सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाला लोन एजुकेशनल लोन है, क्यों की इसके पीछे ख़ास कारण भी है। एजुकेशन लोन बाकी लोन की तरह ही दिया जा जाता है। आप इस लोन को बैंक या किसी अन्य वित्तीय संस्थानों से ले सकते है। इस लोन में बाकी लोन के मुकाबले ब्याज दर काफी काम होता है। बस आपको कुछ फॉर्मलिटीज पूरी करनी होती है जैसे सर्टिफिकेट्स वाघेर फिर आपको कुछ ही दिन में लोन दे दिया जाता है। इस लोन की ख़ास बात ये है की बाकी लोन की तरह आपको इसका EMI तुरंत नहीं चुकाना होता। आप जब अपनी पढाई पूरी कर लेते हैं, फिर नौकरी लगने के बाद आपको इसके किश्त चुकाने होते हैं। इसमें आपको काफी समय दिया जाता है। इस लोन की मदद से आप आसानी से अपनी पढाई विदेश में जा कर कर सकते हैं।
स्पोंसरशिप
स्पोंसरशिप आपकी मदद का एक और अच्छा जरिया साबित हो सकता है। दरअसल स्पोंसरशिप मतलब होता है मदद यानी वित्तीय मदद ये स्पोंसरशिप आपको आपके पढाई के आधार पर मिल सकता है। जैसे अगर आप बेहत अच्छे हैं पढाई में तो आपके संस्थान आपकी वित्तीय सहायता करेगा। या फिर आप किसी कंपनी में जॉब करते हैं और आप कुछ सीखना छाते हैं तो आपकी कंपनी आपको सिखने के लिए वो रकम देगी जिसके मदद से आप अपनी पढाई करेंगे ताकि आगे की गई पढाई उस कंपनी के भी काम में आएं। हां लेकिन इस बात का भी ख़ासा ध्यान रखा जाता है की ये सारी चीज़ें लिखित तौर पर की जाती है ताकि आपके ऊपर खर्चे पैसे का दुरूपयोग ना हो।
फ्री एजुकेशन
विदेशों में कुछ देश ऐसे भी हैं जहां हायर एजुकेशन के लिए कोई फीस नहीं ली जाती है। अगर ऐसी जगह में पढ़ने का मौका मिल जाता है तो फीस खर्च का हिस्सा बच जाता है। अब सिर्फ आपको वहां रहने और खाने पर होने वाले खर्च का इंतजाम करना होगा।
Published on:
29 Sept 2022 04:48 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
