29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फैमिली पार्टी से लौट रहे युवक के साथ हुआ ऐसा दर्दनाक हादसा कि बुझ गया घर का इकलौता चिराग

रिंग रोड नंबर-1 पर भाठागांव में शनिवार देररात भीषण हादसे में एक युवक की मौत हो गई

2 min read
Google source verification
Road accident in Chhattisgarh

फैमिली पार्टी से लौट रहे युवक के साथ हुआ ऐसा दर्दनाक हादसा कि बुझ गया घर का इकलौता चिराग

रायपुर. राजधानी में रिंग रोड नंबर-1 पर भाठागांव में शनिवार देररात भीषण हादसे में एक युवक की मौत हो गई। युवक अमरीका में एमबीए की पढ़ाई कर रहा था और दिवाली की छुट्टी में रायपुर अपने घर आया था। बीती रात युवक फैमिली पार्टी से घर लौट रहा था। उसी दौरान फिल्टर प्लांट के पास उसकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढकऱ बिजली के खंभे से टकरा गई।

टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के दो हिस्से हो गए। युवक की मौके पर मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक वॉलफोर्ट सिटी निवासी प्रांजल त्रिपाठी (23) परिवार के साथ तेलीबांधा इलाके में फैमिली पार्टी में गया था। शनिवार रात करीब 11.30 बजे पिता संजय त्रिपाठी और अन्य को घर छोडऩे के लिए आया। इसके बाद वह फिर पार्टी में शामिल होने चला गया। रात करीब 2 बजे प्रांजल अपनी कार से लौट रहा था।

Chhattisgarh " src="https://new-img.patrika.com/upload/2018/12/03/road_accident2_3790732-m.jpg">

इसी दौरान फिल्टर प्लांट के पास उसकी कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर पर चढ़ते हुए बिजली के खंभे से टकरा गई। इससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और एक हिस्सा अलग हो गया। हादसे में गंभीर चोट आने के कारण प्रांजल की मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और परिजनों को सूचना दी गई। इसके बाद प्रांजल को कार से बाहर निकाला गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।

मां-बाप की इकलौती संतान था प्रांजल
प्रांजल अपने मां-बाप की इकलौती संतान था। उसके पिता संजय त्रिपाठी की इस्पात फैक्ट्री है। प्रांजल अमरीका में ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी से एमबीए कर रहा था। दिवाली की छुट्टी में मां-बाप के पास आया था। कुछ दिनों में वह फिर अमरीका जाने वाला था।

Story Loader