11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Crime News: शराब पीने के लिए चाकू दिखाकर युवक को लूटा, तीन गिरफ्तार

CG Crime News: रायपुर के पुरानी बस्ती क्षेत्र में शराब पीने के लिए लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
प्रेमिका और उसकी बहनों पर हमला करने वाले गिरफ्तार (photo-unsplash)

प्रेमिका और उसकी बहनों पर हमला करने वाले गिरफ्तार (photo-unsplash)

CG Crime News: छत्तीसगढ़ के रायपुर के पुरानी बस्ती क्षेत्र में शराब पीने के लिए लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश खो खो पारा में तालाब के किनारे बैठे हुए थे। पुलिस को देखकर ही वह भागने लगे। पुलिस ने आरोपियों को घेराबंदी कर दबोचा। उनके कब्जे से एक चाकू और लूट का माल, मोबाइल और मोटर साइकिल जब्त की गई है।

यह भी पढ़ें: CG Crime News: दुष्कर्म अपराध में बिलासपुर और रायपुर के आंकड़े एक समान, अब तक 218 केस दर्ज..

CG Crime News: पुलिस को देखते ही भागने लगे बदमाश

जानकारी के अनुसार दुर्गेश निषाद से 22 जून को तीन लोगों ने लूट की थी। 23 जून को घटना की रिपोर्ट पुरानी बस्ती थाना पहुंचकर दुर्गेश ने की। पुलिस के अनुसार दुर्गेश अपने दोस्त के साथ चंद्रशेखर नगर से दंतेश्वरी मंदिर के पास पहुंचा था। वहां पर पहले से खड़े शाहरूख पठान, पंकज आसवानी, शेख अजहर उर्फ अज्जू ने दुर्गेश को बहाने से रोककर अपनी स्कूटी पर बैठाया और महराजबंद तालाब नया रोड ले गए।

दुर्गेश का दोस्त भी उसके पीछे-पीछे बाइक से आया। वहां पहुंचने के बाद शाहरुख पठान ने अपने जेब से चाकू निकाला और दुर्गेश से सोने की बाली, हाथ में पहना हुआ चांदी का ब्रेसलेट, कान की बाली उतरवा ली। इसके बाद बदमाशों ने दुर्गेश के मोबाइल से फोन पे के माध्यम से दो बार अलग-अलग यूटीआई से पांच हजार ट्रांसफर कर लिए। इसके बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने बुधवार को खो खो पारा से तीनों बदमाशों को पकड़ा।