2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आधी रात युवतियों से मारपीट, 4 बदमाश गिरफ्तार, वीडियो सोशल मीडिया में हुआ था वायरल

रायपुर. डीडी नगर इलाके में आधी रात पार्टी कर रहीं युवतियों से मारपीट करने वाले युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने शराब के नशे में युवतियों से गाली-गलौज करते हुए मारपीट की थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था।

2 min read
Google source verification
आधी रात युवतियों से मारपीट, 4 बदमाश गिरफ्तार, वीडियो सोशल मीडिया में हुआ था वायरल

आधी रात युवतियों से मारपीट, 4 बदमाश गिरफ्तार, वीडियो सोशल मीडिया में हुआ था वायरल

रात करीब 1 बजे मना रही थीं अपनी सहेली का जन्मदिन

पुलिस के मुताबिक बुधवार-गुरुवार की रात करीब 1 बजे महादेवघाट के पास बिलासपुर कोरबा से आई कुछ युवतियां अपनी सहेली का जन्मदिन मना रही थीं। अपनी कार के स्पीकर में गाना लगाकर डांस कर रही थीं। उसी दौरान कुछ दूरी पर विसर्जन कुंड के पास रहने वाले युवक भी अपने साथी प्रवीर जांबुलकर का बर्थडे मना रहे थे। दोनों पक्षों में आपस में बातचीत हुई।

केक काटने के दौरान युवकों ने कुछ टिप्पणी की

केक काटने के दौरान युवकों ने कुछ टिप्पणी की, जिससे युवतियां नाराज हो गई। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर गाली-गलौज मारपीट हुई। इसमें लड़कियों को चोटें आई। मारपीट के बाद युवक मौके से भाग निकले। इसके दूसरे दिन पीडि़त युवतियों ने थाने में शिकायत की। डीडी नगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया। इसके बाद मारपीट करने वाले भूपेंद्र मरकाम, गोपी मरकाम, मनीष साहू, प्रवीर जांबुलकर निवासी देवनगरी महादेवघाट को गिरफ्तार कर लिया गया।

जेल में पिटाई, आरोप में शिक्षक निलंबित

सेंट्रल जेल रायपुर में पिटाई कराने के आरोप में जेल के शिक्षक नेतराम नाकतोड़े सस्पेंड कर दिया गया है। यह कार्रवाई कुनबी समाज के सदस्य श्याम देशमुख के साथ मारपीट करने के मामले में हुई है। न्यायिक रिमांड पर जेल भेजे जाने के दौरान जमकर पिटाई हुई थी। इससे शरीर में चोट के साथ ही पैर फैक्चर हो गया था। घटना के बाद पीडि़त के परिजनों और समाज के लोगों ने नेतराम के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर गंज थाना में नारेबाजी की थी।

घटनाक्रम का ब्यौरा दिया

इस मामले में समाज के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा से मुलाकात कर घटनाक्रम का ब्यौरा दिया। साथ ही बताया कि जेल में शिक्षक के पद पर पदस्थ नेतराम नाकतोडे़ ने पिटाई कराई। इस प्रकरण में एफआईआर दर्ज करने और पुलिस अफसरों की जवाबदेही तय करने की मांग की। गृहमंत्री ने निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। बता दें कि 4 जून को देवराज पारधी, पुरूषोत्तम टोंडरे और श्याम देशमुख को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया था। न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी कामिनी वर्मा के आदेश पर उक्त सभी जेल भेजे गए थे। हालांकि अदालत में जमानत का आवेदन लगाया गया था, लेकिन कोर्ट ने आवेदन को निरस्त कर जेल भेजा था।

कैदियों से पिटाई कराने का आरोप

समाज के सदस्य श्याम देशमुख ने बताया कि जेल में नेतराम नाकतोड़े ने साजिश के तहत कैदियों से पिटवाया। इस घटना के बाद उनकी पत्नी ठेले पर घायल पति को लेकर गंज थाना पहुंचीं थी, लेकिन उनके आवेदन पर एफआईआर दर्ज नहीं की गई थी।