8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़क हादसे में युवक की मौत, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, ट्रक मालिक ने ढाई लाख दिया मुआवजा

सुहेला थाना क्षेत्र के ग्राम नयापारा में शुक्रवार सुबह 7 बजे वाहन के टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर धरना पर बैठ गए।  

less than 1 minute read
Google source verification
सड़क हादसे में युवक की मौत, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, ट्रक मालिक ने ढाई लाख दिया मुआवजा

सड़क हादसे में युवक की मौत, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, ट्रक मालिक ने ढाई लाख दिया मुआवजा

सुहेला. सुहेला थाना क्षेत्र के ग्राम नयापारा में शुक्रवार सुबह 7 बजे वाहन के टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर धरना पर बैठ गए। मृतक के परिजनों को ट्रक मालिक द्वारा ढाई लाख रुपए देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम नयापारा निवासी रोहित पाल (40) शुक्रवार सुबह तालाब से तालाब से स्नान कर लौट रहा था। इसी दरमियान पीछे से आ रहा श्रीनिधि ट्रांसपोर्ट के वाहन (ट्रेलर) क्रमांक सी जी 22जी2575 ने युवक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
लोगों ने ट्रेलर को रोकाकर सुहेला थाना में घटना की जानकारी दी। साथ ही ग्रामीण सड़क जाम कर धरने पर बैठ गए। थाना प्रभारी ओपी त्रिपाठी अपने स्टाफ के साथ घटनास्थल पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश दी। नाराज ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों और ट्रांसपोर्ट मालिक को घटनास्थल पर बुलाने के लिए अड़े रहे। कुछ घंटे बाद एसडीओपी भाटापारा सिद्धार्थ बघेल व अनुभाग अधिकारी टी. आर. महेश्वरी की समझाइश पर ट्रांसपोटर व गांव प्रमुखों की बैठक थाना परिसर में हुई। ट्रक मालिक ने मृतक के परिवार को ढाई लाख रुपए नकद भुगतान किया। उसके बाद ही ग्रामीणों ने शव को घटनास्थल से हटाने दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

ग्रामीणों की सहमति पर मृतक के परिजनों को ढाई लाख रुपए का मुआवजा ट्रक मालिक ने दिया। साथ शासन से मिलने वाली सहयोग राशि 25000 रुपए भी मृतक के परिवार को प्रदान किया गया।
टी. एस. महेश्वरी, अनुभाग अधिकारी


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग