
आजाद चौक पुलिस स्टेशन रायपुर ( Photo - Patrika )
Raipur News: आजाद चौक इलाके में बदमाशों ने खुलेआम गुंडागर्दी की। कार चलाने को लेकर मामूली विवाद पर एक युवक को उसकी पत्नी के सामने जमकर पीटा। जान से मारने की धमकी दी और चले गए। (Raipur News) इस दौरान कई लोग मौजूद थे। इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है, लेकिन अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई।
पुलिस के मुताबिक कबीर नगर इलाके में रहने वाला संदीप सिंह थाईलैंड में ट्रेवल्स एजेंसी चलाता है। 19 जुलाई को वह रायपुर में अपनी पत्नी व अन्य रिश्तेदार के साथ कार से जयस्तंभ चौक की ओर गए। रात करीब 11 बजे घर लौट रहे थे। इस दौरान राजकुमार कॉलेज के पास पीछे से आ रही कार सीजी 04 एनवी 0659 ने उनकी कार को टक्कर मार दी। इससे उनकी कार साइड से क्षतिग्रस्त हो गई।
पीड़ित ने अपनी क्षतिग्रस्त कार को रोककर दूसरे कार वाले को सही ढंग से गाड़ी चलाने के लिए कहा। इतने में कार सवार चंद्रप्रकाश तिवारी और अन्य तीन लोगों ने गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडे से मारपीट की। इसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। इस दौरान संदीप की पत्नी व अन्य लोग भी कार में थे। इसकी शिकायत पर आजाद चौक पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली, लेकिन अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है। बताया जाता है कि पीड़ित को आरोपी लगातार धमका रहे थे।
Published on:
29 Jul 2025 02:12 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
