गांव से निकलकर छॉलीवुड फिल्मों में यूट्यूबर्स ने बनाई नई पहचान, मोबाइल के सहारे बनाते थे वीडियो....अब बड़े पर्दों पर बिखेर रहे जलवा
रायपुरPublished: Sep 20, 2023 05:20:08 pm
Raipur News: यूट्यूब अब कॅरियर के तौर पर देखा जाने लगा है। अब उन्हें देखने के लिए बड़े पर्दों पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ता है।


छॉलीवुड फिल्मों में यूट्यूबर्स ने बनाई नई पहचान
रायपुर। Chhattisgarh News: यूट्यूब अब कॅरियर के तौर पर देखा जाने लगा है। इसकी वजह है कि जो कभी यूट्यूब पर दिखते थे, अब उन्हें देखने के लिए बड़े पर्दों पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ता है। इनमें से एक नाम हैं अमलेश नागेश। बतौर लीड उनकी पहली फिल्म ‘ले सुरु होगे मया के कहानी’ ने बंपर कमाई की। करीब 22 करोड़ के कलेक्शन के साथ फिल्म ने कई रेकॉर्ड बनाए।