25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एकता-अखंडता व नशामुक्ति के लिए ३५वीं बार दौड़े ४२ किलोमीटर

मैराथन दौड़ का मुख्य उद्देश्य भारत की एकता अखंडता और नशा मुक्ति के लिए धावक ने 35वीं बार दौड़ लगाई

2 min read
Google source verification
42 kilometers for unity-integrity and de-addiction

Badi. Every year this year also, under the aegis of the Block Sports Association, national runner Ramadhar Sharma ran a 42 km marathon from Bari to Aliganj on the banks of Maa Narmada. The main aim of the marathon race was run for the 35th time for the unity integrity and de-addiction of India. But this time the tricolor was used instead of the blue flag in the race. He said that the main objective of the race is to bring awareness to stop the political use of the tricolor.

बाड़ी. प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी ब्लॉक स्पोट्र्स एसोसिएशन के तत्वाधान में राष्ट्रीय धावक रामाधार शर्मा ने बाड़ी से मां नर्मदा के तट अलीगंज तक 42 किलोमीटर की मैराथन दौड़ लगाई। मैराथन दौड़ का मुख्य उद्देश्य भारत की एकता अखंडता और नशा मुक्ति के लिए धावक ने 35वीं बार दौड़ लगाई। लेकिन इस बार दौड़ में नीले झंडे की जगह तिरंगे का उपयोग किया गया। उन्होंने बताया कि दौड़ का मुख्य उद्देश्य तिरंगे का राजनीतिक उपयोग रोकने के लिए जागरूकता लाना है। धावक का कहना है कि लोग तिरंगे का उपयोग सिर्फ देश हित में करें, क्योंकि तिरंगे का राजनीतिक उपयोग किया जा रहा है, जिसे रोकना है ताकि तिरंगे और देश की शान बनी रहे। इस अवसर पर धावक शर्मा के साथ उनके पुत्र संजय शर्मा ने भी लगातार अपने पिता का साथ दिया और बाड़ी से बरेली के आगे तक 25 किमी दौड़ लगाई थी। इस बार पिता के साथ 42 किलोमीटर दौड़ पूरी की।

भजन संध्या का हुआ आयोजन
मैराथन दौड़ की पूर्व संध्या पर स्थानीय बस स्टैंड स्थित दुर्गा चौक मन्दिर के सामुदायिक भवन में स्पोर्ट एसोसिएशन द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें नगर के मुख्य भजन मंडलों ने भाग लिया। इस आयोजन में मंडलों द्वारा भी नशामुक्ति, राष्ट्रीय, धार्मिक भजनों की प्रस्तुति दी गई, जिसमें राष्ट्रीय गीत और भजन सिरवारा मंडल की प्रस्तुति को मुख्य रूप से लोगों द्वारा सराहा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस महामंत्री एवं साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष ताराचंद साहू उपस्थित रहे।

विशेष अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र चौहान, सुरेन्द्र प्रकाश तिवारी मौजूद रहे और कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसीलदार संजय नागवंशी द्वारा की गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय धावक रामाधार शर्मा सहित सभी ने मां हिंगलाज व भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्जलित कर पूजा अर्चना की और कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में सुरजीत सिंह चौहान, संदीप श्रीवास्तव, जय कुमार विश्वकर्मा, संजय शर्मा, माखन नामदेव, हितेश साहू, राकेश राय, सुरेश श्रीवास्तव, सूरज कुशवाह, शिवराज राजपूत, रोहित शर्मा, लालू भाई, सौरभ केवट, पूरन साहू आदि उपस्थित रहे।