
गुरु की चरण वंदना कर लिया आशीष
थालादिघावन. रविवार को सुबह से ही नर्मदा तटों पर भक्तों के आने का प्रारंभ हो गया था। शोकलपुर घाट पर गुरु महाराज स्वामी की समाधि पर लोगों ने पूजा-अर्चना की। उसी प्रकार पतई घाट पर श्रद्धालुओं ने पहुंचकर मां नर्मदा में स्नानकर पूजा-पाठ और हवन किया गया। श्रद्धालुओं ने सिद्धघाट पहुंच कर गुरु की चरण वंदना और पूजा की। सुबह से ही नर्मदा तटों पर धार्मिक वातावरण देखा गया। क्षेत्र में लोगों ने अपने-अपने गुरुजनों की उत्साह से पूजा की।
मंदिरों में लगी रही श्रद्धालुओं की कतार
सुल्तानपुर. नगर में गुरु पूर्णिमा के दिन सुबह से लेकर शाम तक मंदिरों में लंबी-लंबी कतारें देखी गई। इस अवसर पर कई लोगों ने गुरु दीक्षा प्राप्त कर गुरुदेव का आशीर्वाद लिया। नगर के प्रख्यात राम जानकी मंदिर के पुजारी रविशंकर शर्मा ने बताया कि सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ रही।
वहीं खेड़ापति माता मंदिर पर भी कई श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। आचार्य पं. सतीश शर्मा ने बताया कि कई ग्रामीणों ने आकर मंदिर में पूजा-अर्चना की एवं गुरु दीक्षा ली। वहीं आसपास के गांव के मंदिरों में भी गुरु पूर्णिमा के इस अवसर पर भीड़ देखी गई।
सुबह से शाम तक होता रहा पूजन और दीक्षा
बाड़ी. गुरु पूर्णिमा के अवसर पर नगर सहित आसपास क्षेत्र के सभी धार्मिक और तपोभूमि स्थल पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। शिष्यों ने अपने-अपने गुरु की चरण वंदना कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। नगर में बालाजी शक्तिपीठ पर शिष्यों द्वारा गुरुदेव का आशीर्वाद लेने के लिए सुबह से ही शिष्य पहुंच गए। इस बार साधारण तरीके से कार्यक्रम आयोजित किया गया और सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मास्क का उपयोग किया गया।
इस दौरान सुबह से लेकर शाम तक पूजा-अर्चना और दीक्षा का आयोजन चलता रहा। बालाजी शक्तिपीठ में वर्षों से चली आ रही परंपरा में तेजबहादुर तिवारी ने गुरुदेव की पूजा कर उन्हें उपहार स्वरूप विभिन्न प्रकार की सामग्री, फल, वस्त्र तिलक लगाकर भेंट किए गए। इसके साथ गुरुदेव ने भी शिष्यों को सुख समृद्धि के लिए आशीर्वाद दिया। इसी तरह वार्ड 11 में दुर्गा मंदिर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
Published on:
06 Jul 2020 02:04 am
बड़ी खबरें
View Allरायसेन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
