10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पीएम आवास के लिए अब 1080 रूपए में मिलेगी प्रति ट्रॉली रेत, राज्यमंत्री ने किया ऐलान

PM Awas Yojana: राज्यमंत्री नरेन्द्र पटेल ने नई रेत दरें तय कीं और ठेकेदारों की गुंडागर्दी पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।

2 min read
Google source verification
beneficiaries under the PM Awas Yojana will get sand at Rs 1080 per trolley announced by Minister of State Narendra Patel in raisen

PM Awas Yojana: इन दिनों रायसेन विधानसभा क्षेत्र में रेत की कीमतें आसमान छू रही हैं। एक ट्रॉली रेत की कीमत लगभग 6,000 रुपये हो जाने से प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य रेत उपभोक्ताओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी मुद्दे को लेकर शनिवार को जनपद पंचायत सभाकक्ष में बैठक आयोजित हुई। बैठक में राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने खनिज विभाग के अफसरों, जनप्रतिनिधियों और रेत ठेकेदारों के साथ चर्चा कर नई नीति निर्धारित की।

रेत कीमतों पर बड़ा फैसला

बैठक में तय किया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान निर्माण करने वाले हितग्राहियों को सरकार द्वारा निर्धारित रॉयल्टी पर मात्र 1,080 रुपये प्रति ट्रॉली रेत मिलेगी। वहीं, पंचायतों में चल रहे निर्माण कार्यों के लिए प्रति ट्रॉली 2,000 रुपये तय किए गए हैं। निजी निर्माण कार्यों के लिए रेत की कीमत 3,000 रुपये प्रति ट्रॉली होगी।

यह भी पढ़े- एमपी में सरकारी कर्मचारी DA में 5% पीछे, बढ़ोतरी का होगा ऐलान !

रेत माफियाओं पर सख्त कार्रवाई का ऐलान

राज्यमंत्री पटेल ने रेत ठेकेदारों की गुंडागर्दी पर सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने ठेकेदारों को साफ शब्दों में कहा कि अवैध वसूली पर सख्त कार्रवाई होगी।

सरपंच का छलका दर्द

बैठक के दौरान ग्राम पंचायत शहपुरा के सरपंच महेंद्र सिंह शिल्पी का दर्द भी छलक पड़ा। उन्होंने शिकायत की कि पंचायत सचिव और रोजगार सहायक बिना उनकी सलाह के कार्य कर रहे हैं। सरपंच ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या उनकी जाति के कारण उनकी उपेक्षा हो रही है। इसके अलावा देवेंद्र मोरी ने बीपीएल कार्ड वितरण और अमृत सरोवर परियोजनाओं में भ्रष्टाचार के मामले उठाए।

पंचायतों में विकास का वादा

राज्यमंत्री पटेल ने आश्वासन दिया कि आगामी पांच वर्षों में प्रत्येक ग्राम पंचायत में 50 लाख रुपये तक के विकास कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को भ्रष्टाचार निवारण के निर्देश दिए।