30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चाइनीज मांझे से कटा ‘भाजपा नेत्री’ का गला, ICU में भर्ती

MP news: अपनी स्कूटी से अकेले जाते समय चाइनीज मांझा उनके गले में उलझ गया और गला बुरी तरह कट गया।

2 min read
Google source verification
BJP leader Aarti Yadav's

BJP leader Aarti Yadav's

MP news: प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की चपेट में आने से भाजपा नेत्री आरती यादव का गला कट गया। उन्हें गंभीर हालत में भोपाल रेफर किया गया, जो एक निजी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती हैं। अर्जुननगर वार्ड 12 की पूर्व पार्षद आरती यादव महावीर कॉलोनी में भागवत कथा सुनकर वापस घर लौट रही थीं। इस दौरान ओवरब्रिज के ऊपर से एक पतंग कटकर जा रही थी, जिसके साथ चाइनीज मांझा भी था।

अपनी स्कूटी से अकेले जाते समय चाइनीज मांझा उनके गले में उलझ गया और गला बुरी तरह कट गया। लोगों ने किसी तरह उनके गले से मांझा निकाला। गले से खून बहने लगा तो तत्काल स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद आरती को भोपाल रेफर किया गया। आरती के भाई राकेश ने बताया कि वे आईसीयू में हैं। उन्हें गले में करीब 20 टांके आए हैं। अब उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

घटना के बाद खुली नींद

घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन की नींद खुली। एसडीएम चंद्रशेखर श्रीवास्तव के आदेश पर नायब तहसीदार नीलेश सरवटे व पुलिस की टीम ने मुय बाजार व अर्जुननगर की कई दुकानों पर चाइनीज मांझे की पड़ताल की। लेकिन चौराहे पर केवल एक दुकान पर ही चाइनीज मांझा के दो रोल मिले, जिसे जप्त कर लिया गया।

नायब तहसीलदार नीलेश सरवटे ने कहा है कि आगे भी अचानक में दुकानों का निरीक्षण करेंगे। जबकि नगर की पचासों दुकानों पर चाइनीज मांझा बिक रहा है। लेकिन कार्रवाई की भनक लगते ही दुकानदारों ने मांझा गायब कर दिया।

ये भी पढ़ें: साल 2025 में बंद हो जाएंगे 3 तरह के बैंक अकाउंट


दुकानों पर बिक रहा चाइनीज मांझा

नगर के वार्डों में अधिकतर किराना दुकानों पर चाइनीज मांझा बिक रहा है। अर्जुननगर व मुय बाजार में हालात ये है कि हर दुकानदार 20 से 25 हजार का चाइनीज मांझा बेचने के लिए लाए हैं। पिछले दो महीनों से युवा चाइनीज मांझे के साथ पतंग उड़ा रहे हैं, लेकिन जिमेदारों ने इस ओर ध्यान ही नहीं दिया। वहीं, नगर के किराना दुकानदारों द्वारा फटाको की भी बिक्री की जाती है, लेकिन जिमेदारों को नजर ही नहीं आते हैं।

Story Loader