20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जमीन विवाद पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष : फायरिंग में सरपंच प्रतिनिधि और उसके भाई की मौत, पांच गंभीर

खूनी संघर्ष का ये मामला दयपुरा थाना इलाके के ग्राम कुचवाड़ा का है।

2 min read
Google source verification
News

जमीन विवाद पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष : फायरिंग में सरपंच प्रतिनिधि और उसके भाई की मौत, पांच गंभीर

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में मंगलवार देर शाम जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। दोनों पक्षों के बीच हुई झड़प के दौरान जमकर फायरिंग भी हुई। इस गोलीबारी में सरपंच प्रतिनिधि समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अनिय लोग घायल भी हुए हैं। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात नियंत्रण करते हुए घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। आपको बता दें कि, ये पूरा मामला जिले के अंतर्गत आने वाले बरेली के उदयपुरा थाना इलाके के ग्राम कुचवाड़ा का है।

बताया जा रहा है कि, कुचवाड़ा में पटवारी अजय और सचिव द्वारा सड़क की नाली की नपती की जा रही थी। इस दौरान अतिक्रमण हटाने को लेकर यहां दो पक्षों में विवाद शुरु हो गया। देखते ही देखते विवाद ने इतना गंभीर रूप धारण कर लिया कि, आरोपी राममूर्ति रघुवंशी ने सरपंच प्रतिनिधि जितेंद्र रघुवंशी उर्फ प्रमोद रघुवंशी और उसके भाई विवेक रघुवंशी को गोली मार दी। इस हमले में दोनों भाइयों की मौत हो गई। साथ ही, उनके परिवार के ही तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें- गर्मी से पिघल गईं रेल की पटरियां, थोड़ी देर में आने वाली थीं ये ट्रेनें


मामले की जांच में जुटी पुलिस

इस खूनी संघर्ष में दूसरे पक्ष से दो लोग घायल हुए हैं। एक पक्ष के मृतकों और घायलों को देर रात बरेली अस्पताल तो दूसरे पक्ष के घायलों को उदयपुरा अस्पताल भेजा गया। वहीं, घटना की जानकारी लगते ही उदयपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल, पुलिस द्वारा दोनों पक्षों की ओर से शिकायत दर्ज करते हुए मामले की तफ्तीश शुरु कर दी है।

यह भी पढ़ें- यहां अचानक होने लगी सुअरों की मौत, बीमारी को लेकर मचा हड़कंप