2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायसेन

थानों में पहुंची बोर्ड परीक्षा की सामग्री

जिले के 78 केंद्रों के लिए प्रभारियों को सौंपी सामग्री।

Google source verification

रायसेन. शुक्रवार को नगर के उत्कृष्ट स्कूल से जिले के सभी 78 परीक्षा केंद्रों के प्रभारियों को दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा की सामग्री का वितरण किया गया। जिले के सभी विकासखंडों के हाई और हायर सेकंडरी स्कूलों से पहुंचे केंद्र प्रभारियों और सहायकों को उनके केंद्र में छात्र संख्या में अनुसार सामग्री का वितरण किया गया। कलेक्टर अरविंद दुबे ने वितरण का शुभारंभ करते हुए केंद्र प्रभारियों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा मंडल के निर्देशानुसार पूरी लगन और सावधानी से परीक्षा संपन्न कराएं। किसी तरह की गलती की गुंजाइश नहीं रहने दें। किसी केंद्र पर नकल नहीं होने दें। अतिसंवेदनशील केंद्रों पर विशेष सावधानी से परीक्षाएं संपन्न कराएं।
सुबह के सत्र में केंद्र प्रभारियों को बताया गया कि उन्हे किस केंद्र पर तैनात किया गया है। संबंधित दस्तावेज सौंपकर सहायक के साथ सामग्री लेने के निर्देश दिए गए। इसके बाद सामग्री वितरण का सिलसिला शुरू हुआ जो देर शाम तक चलता रहा। सभी विकास खंडों से आए शिक्षक अपने साथ लोहे की पेटियां लाए थे, जिनमें सामग्री रखकर बसों से केंद्र के लिए रवाना हुए। जहां पहुंचकर संबंधित थाने में सामग्री जमा कराईं।
एक मार्च से होगी परीक्षा
कक्षा दसवीं की परीक्षाएं एक मार्च से शुरू होकर 27 मार्च को समाप्त होंगी, जबकि बारहवीं की परीक्षाएं दो मार्च से शुरू होकर एक अपै्रल को समाप्त होंगी। जिले में 17518 परीक्षार्थी कक्षा दसवीं की परीक्षा देंगे तथा 14843 परीक्षार्थी बारहवीं की परीक्षा देंगे।
ये है आइम टेबल
कक्षा दसवीं
दिनांक विषय
01 मर्च हिंदी
03 मार्च उर्दू
07 मार्च सामाजिक विज्ञान
11 मार्च गणित
14 मार्च संस्कृत
17 मार्च अंग्रेजी
20 मार्च विज्ञान
25 मार्च भाषा, संगीत, कंप्यूटर तथा मूक वधिर, दृष्टिहीनों के लिए
27 मार्च एनएसक्यूएफ

कक्षा बारहवीं
02 मार्च हिंदी
04 मार्च अर्थशास्त्र
06 मार्च फिजिक्स, अर्थशास्त्र, एनीमल हसबेंड्री पोल्ट्री फार्मिंग एंड फिशरीज, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास, वोकेशनल कोर्स प्रथम पेपर
10 मार्च बॉयोलॉजी
13 मार्च बॉयोटेक्रालॉजी, गायन वादन, तबला पखावज
15 मार्च राजनीति शास्त्र, वोकेशनल कोर्स द्वितीय पेपर
18 मार्च केमिष्ट्री, इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, एलीमेंट्री ऑफ साइंस एंड मैथेमेटिक्स, ड्रांइग एंड पेंटिंग, ग्रह प्रबंधन पोषण एवं वस्त्र विज्ञान, वोकेशनल कोर्स त्रतीय पेपर
21 मार्च मैथेमेटिक्स
24 मार्च समाज शास्त्र, मनोविज्ञान, कृषि, होम साइंस, ड्राइंग एंड डिजाइनिंग, बुक कीपिंग एंड एकाउंटेंसी, एनवायरमेंटल एजुकेशन
27 मार्च इन्फॉरमेटिक प्र्रेक्टिसेस
28 मार्च भूगोल, क्रॉप प्रोडक्शन एंड हॉर्टिकल्चर, शरीर रचना-क्रिया विज्ञान
29 मार्च उर्दू
31 मार्च शरीरिक शिक्षा, एनएसक्यूएफ
01 अप्रैल संस्कृत
—————-