12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसान-व्यापारी में हुए विवाद के कारण चार घंटे बंद रही खरीदी

उम्मीद के मुताबिक भाव पर धान न बिकने से किसानों में रोष व्याप्त है

2 min read
Google source verification
Bought for four hours due to farmer-merchant dispute

Bareilly. According to the expectation, there is anger among the farmers for not selling paddy at the price. Due to this, there was a dispute between a farmer and a trader who bought paddy. Angry with the controversy, the traders rallied and stopped the purchase of paddy. The commotion started due to the closure of the purchase. Farmers became adamant on jamming the blockade.

बरेली. उम्मीद के मुताबिक भाव पर धान न बिकने से किसानों में रोष व्याप्त है। इसी के चलते एक किसान और धान खरीदी करने वाले व्यापारी में विवाद हो गया। विवाद से गुस्साए व्यापारियों ने लामबंद होकर धान की खरीदी बंद कर दी। खरीदी बंद होने से हंगामा शुरू हो गया। किसान चक्काजाम जाम करने पर आमादा हो गए। मंडी सचिव जीएस देशभ्रतार की सूचना पर दलबल के साथ मंडी पहुंचे टीआई केएस मुकाती, तहसीलदार निकिता तिवारी और नायब तहसीलदार सौरभ मालवीय ने दोनों पक्षों से चर्चा की और समझाइश देकर बोली शुरू कराई।

नीलामी पूरी होने तक टीआई और तहसीलदार मंडी में मौजूद रहे। विवाद के बाद साढ़े ग्यारह बजे खरीदी बंद हुई और काफ ी जद्दोजेहद के साथ चार घंटे बाद साढ़े तीन बजे पुन: शुरू हो सकी।
व्यापारियों ने सौंपा तीन सूत्रीय ज्ञापन
मंडी के अनाज व्यापारियों ने सुरक्षा की दृष्टि से एसडीएम ने नाम तहसीलदार को तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में व्यापारियों ने कहा है कि मंडी प्रशासन की उदासीनता के कारण व्यापारी भय मुक्त होकर खरीदी नहीं कर पा रहे।

व्यापारी भय मुक्त खरीदी कर सके इसके लिए मंडी में चौबीस घंटे एक चार की गार्ड की व्यवस्था कराई जाए। मंडी के सभी सीसीटीवी चालू हो और नीलामी के दौरान पूरे समय वीडियोग्राफ ी होनी चाहिए।
तहसीलदार निकिता तिवारी और तहसीलदार ने व्यापारियों की तीनों मांगे मान ली। इस दौरान अधिकारियों के आश्वासन पर व्यापारियों ने खरीदी शुरू की।

दो हजार से साढ़े बाईस सौ तक बिकी धान
सोमवार को मंडी में धान २००० रुपए से लेकर २२५० रुपए प्रति क्विंटल तक बिकी। जिन किसानों की धान की बोली दो हजार के आसपास तक लगी। वह किसान बिफ र गए और ऐसे कई किसान नीलामी निरस्त कराकर धान से भरी टै्रक्टर-ट्रॉली वापस घर ले गए। कुछ किसान इस बात से भी गुस्साए दिखे की व्यापारियों ने बाद में आए किसानों की पहले खरीदी शुरू कर दी।

व्यापारियों पर कम भाव लगाने का आरोप लगाते हुए किसान उखडऩे लगे। एक किसान और एक व्यापारी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। कहासुनी के बाद व्यापारियों ने खरीदी बंद कर दी थी। पर व्यापारियों और किसानों को समझाइश देकर खरीदी फिर शुरू करा दी गई। वैसे व्यापारियों की मांग के अनुसार मंडी में पुलिस बल उपलब्ध करा दिया जाएगा। सीसीटीवी कैमरे और वीडियोग्राफ ी के माध्यम से निगरानी कराई जाएगी।
-निकिता तिवारी, तहसीलदार बरेली।