
भगवान के दर्शन के बाद घंटी की जगह बजाएंगे ताली, प्रसाद भी नहीं होगा मान्य
रायसेन. लगभग ढाई माह बाद आज से श्रद्धालुओं के लिए मंदिर खोले जाएंगे। जिलेभर के मंदिरों में रविवार को पुजारियों और प्रबंधन समितियों द्वारा सफाई कर श्रद्धालुओं के प्रवेश के लिए व्यवस्थाएं की गईं। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए तमाम इंतजाम किए गए। आज से मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को कई तरह के प्रतिबंधों और सावधानियों के साथ भगवान के दर्शन करना होगा।
अब प्रसाद की जगह हाथ में साबुन मिलेगा, जिससे हाथ धोकर ही मंदिर में प्रवेश मिलेगा। घंटी की जगह केवल ताली बजाकर भगवान को प्रसन्न कर सकेंगे। मंदिर में दान, दक्षिणा नहीं दे सकेंगे। सबसे प्रमुख सावधानी सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क की होगी। कंटेनमेंट एरिया के अंतर्गत आने वाले सभी धार्मिक स्थल, पूजा स्थल बंद रहेंगे। सिर्फ कंटेनमेंट एरिया के बाहर के स्थलों पर प्रवेश की अनुमति होगी।
प्रशासन ने मंदिर खुलने से पहले गाइडलाइन जारी की है। धार्मिक स्थलों के पुजारियों और प्रबंधनों को समझाइश दी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा खंड चिकित्सा अधिकारियों को भी जरूरी निर्देश दिए हैं। जारी निर्देश में कहा गया है कि 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों, गर्भवती महिलाओं, 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों एवं बीमारियों से ग्रस्त व्यक्तियों को घर पर रहने की सलाह दी है।
दरगाह पर भी पूरी सावधानी
रायसेन की प्रसिद्ध पीर फतेह अली साहब की दरगाह भी आज से जायरीनों के लिए खुल जाएगी। मगर यहां भी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क पहनना अनिवार्य होगा शहर काजी जहीरउद्दीन ने बताया कि शासन और प्रशासन के दिशा निर्देशों का पूरी तरह पालन किया जाएगा। फिलहाल दरगाह के बाहर लगी प्रसाद की दुकानें नहीं खोली जाएंगी।
सफाई कर की सजावट
साईंखेड़ा. क्षेत्र के प्रसिद्ध सोजनी धाम मंदिर समिति के प्रबंधकों, पुजारी ने मंदिर की साफ -सफाई कर सैनेटाइज किया। मंदिर के पुजारी मिथलेश भार्गव ने बताया कि मंदिर परिसर को सैनेटाइज कर स्वच्छ किया गया है। श्रद्धालुओं से आग्रह किया गया है कि कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार की गाइडलाइन का पूर्णत: पालन करें।
एक एक श्रद्धालु को देगें प्रवेश
थाला दिघावन. क्षेत्र के मंदिरों में श्रद्धालुओं को प्रवेश देने से पहले साबुन से हाथ धुलाए जाएंगे। मंदिर में घंटी की जगह ताली बजाने की अनुमति होगी। एक-एक कर श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जाएगा। मुख्य गेट पर एक व्यक्ति को बिठाया जाएगा, ताकि परिसर में एक साथ कई लोग प्रवेश न कर सकें।
Published on:
08 Jun 2020 02:04 am
बड़ी खबरें
View Allरायसेन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
