18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मानव रेलगाड़ी लेकर तहसील पहुंचे

केंद्रीय विदेशमंत्री सुषमा स्वराज पर कांग्रेसियों ने लगाया वादा खिलाफी का आरोप

less than 1 minute read
Google source verification

image

Bhalendra Malhotra

Feb 12, 2016


रायसेन. जिला मुख्यालय पर करीब पांच वर्ष पहले रेलवे लाइन सर्वे पूरा होने और जल्द ही रेलवे लाइन आने का भरोसा दिलाकर वादाखिलाफी करने वाली सांसद एवं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के प्रति कांगे्रसियों ने आक्रोश जताया। गुरुवार को सागर रोड स्थित पाटनदेव से स्वराज एक्सप्रेस के नाम से एक मानव रेल गाड़ी निकाली गई जिसमें कांग्रेसी सहित युवाजन शामिल हुए। इस दौरान कांग्रेस नेता ब्रजेश चतुर्वेदी और अबरार खान सांसद स्वराज के कोरे आश्वासनों की जानकारी आमजन को देते रहे। उन्होंने बताया कि रायसेन में रेल लाइन छह वर्ष देरी से चल रही है। फिलहाल इसके आने की संभावना भी नजर नहीं आ रही है।

मानव रेल गाड़ी में शामिल युवाओं द्वारा रेल चली भई, रेल चली, सुषमा जी की रेल चली आदि नारे लगाकर सांसद की वादाखिलाफी पर विरोध जताते रहे। यह मानव रेल गाड़ी पाटनदेव से प्रारंभ होकर महामाया चौक, इंडियन चौराहे होते हुए तहसील कार्यालय पहुंची। कांग्रेसियों ने जिला मुख्यालय पर जल्द रेलवे लाइन की सुविधा उपलब्ध कराने की केन्द्र सरकार एवं सांसद सुषमा स्वराज से मांग करते हुए तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर कांग्रेस नेता नारायण सिंह, सुरेन्द्र सिंह रघुवंशी, संदीप मालवीय, भगवानदास लोहट, मजहर कबीर, विकास शर्मा, रूपेश तंतवार, प्रभात चावला, हसीब हिन्दुस्तानी, गुड्डा बघेल सहित युवा जन शामिल हुए।