एसडीएम यूएस मरावी, नपा सीएमओ दीपक राय, नायब तहसीलदार रमा काल्वा ने अपने सामने सड़े गले फल जब्त कर नष्ट कराए गए। इसी तरह महामाया चौक स्थित दो होटलों, दो नाश्ते की दुकान और एक भोजनालय पर जांच की गई। इस दौरान एक नाश्ते की होटल से एक्सपायरी डेट नमकीन के पैकेट, पंजाबी ब्राण्ड की पुरानी लस्सी को जब्त किया।