1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘आपकी आरती उतारूंगा मेडम…’, पूजा की थाली में दीपक और फूलमाला लेकर पहुंचे कलेक्टर के पास

Raisen collectorate - मध्यप्रदेश में एक शख्स कलेक्टर की आरती उतारने की बात कह रहे हैं। वे पूजा की थाली और फूलमाला लेकर कलेक्ट्रेट जा पहुंचे।

less than 1 minute read
Google source verification
Contractor reached collectorate to perform aarti of collector in Raisen

Contractor reached collectorate to perform aarti of collector in Raisen- image social media

Raisen collectorate - मध्यप्रदेश में एक शख्स कलेक्टर की आरती उतारने की बात कह रहे हैं। वे पूजा की थाली और फूलमाला लेकर कलेक्ट्रेट जा पहुंचे। कलेक्टर से मिलकर बोले, मैं आपकी आरती उतारूंगा मेडम, प्लीज मेरा पैसा दिला दो। प्रदेश के रायसेन में यह घटना घटी। यहां के एक ठेकेदार को उनके निर्माण कार्यों की राशि नहीं दी जा रही है। परेशान होकर वे जनसुनवाई में आरती की थाली सजाकर कलेक्ट्रेट पहुंच गए। उन्होंने कलेक्टर से अपना पैसा दिलाने की गुहार लगाई। कलेक्टर ने एसडीएम को मामले की जांच कराने और ठेकेदार की राशि का भुगतान कराने के लिए उचित कदम उठाने के​ निर्देश दिए।

मंगलवार को रायसेन में कलेक्ट्रेट में चल रही जनसुनवाई में आए लोग और कर्मचा​री-अधिकारी उस वक्त हक्के बक्के रह गए जब एक शख्स पूजा की थाली में दीप जलाकर वहां आया। उन्होंने कलेक्टर से कहा कि मैं आपकी आरती उतारूंगा, आप मेरा दिला दीजिए।

यह भी पढ़ें : एमपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चुनाव में गफलत, बड़े दावेदार का मतदाता सूची में नाम ही नहीं

कलेक्टर ने मामले की जानकारी ली तो शख्स ने बताया कि मेरा नाम हल्केराम चौधरी है, मैं पेशे से ठेकेदार हूं। मैंने शाहपुर पंचायत में कई निर्माण कार्य करवाए। गांव में नाली बनवाई, पुलिया का निर्माण कराया, आंगनबाड़ी भवन की मरम्मत का भी काम किया था। कचरा घर का कार्य भी मैंने कराया लेकिन पंचायत ने अभी तक इनका पैसा नहीं किया है।

अपने पैसों के लिए तीन साल से परेशान

हल्केराम चौधरी ने बताया कि अपने पैसों के लिए वे तीन साल से परेशान हो रहे हैं। कई बार आवेदन दे चुके हैं पर पंचायत मेरे पैसों का भुगतान नहीं कर रही है। उनकी बात सुनने के बाद कलेक्टर ने भुगतान के लिए जरूरी ​कदम उठाने की बात कहकर आश्वस्त किया।