1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

300 आरटीआइ, 800 शिकायतें के बाद कोविन वेबसाइट हिंदी सहित 12 भाषाओं में

हिन्दी के लिए सुल्तानगंज के युवा प्रवीण ने राष्ट्रपति प्रधानमंत्री से भी की शिकायतें

less than 1 minute read
Google source verification
covin_app.jpg

रायसेन. कोरोना टीकाकरण की वेबसाइट www.covin.gov.in/home अब हिन्दी समेत 12 भाषाओं में दिखने लगी है। पहले यह साइट केवल अंग्रेजी में ही दिखाई देती थी इसमें हिन्दी सहित किसी और भाषा का विकल्प नहीं था। वर्तमान में कोरोना वैक्ससीनेशन के लिए जनता को इस साइट पर जाकर ही पंजीयन करना होता है। एसे में कई लोगों को परेशानियां होती थीं। वेबसाइट में हिन्दी के लिए रायसेन के सुल्तानगंज निवासी सीए प्रवीण कुमार जैन ने काफी प्रयास किए हैं।

must see: हीरा खदान के लिए पेड़ों की कटाई की पर हाईकोर्ट मांगा जबाब

दावा है कि उन्हीं की कोशिशों से बेबसाइट पर हिन्दी का विकल्प जोड़ा गया है। जैन वर्तमान में मुंबई में निवासरत हैं। भारत सरकार की ओर से भाषाई आधार पर भेदभाव के खिलाफ प्रवीण ने झंडा बुलंद किया। इसके लिए उन्होंने चार महीने में लोक शिकायत पोर्टल पर 800 से अधिक शिकायत और 300 आरटीआइ आवेदन लगाए थे।

must see: बिलासपुर इंदौर-स्पेशल एक्सप्रेस निरस्त, गोवा के लिए फ्लाइट शुरु

शिकायतो की होती रही अनदेखी
जैन का दावा है कि वेबसाइट पर हिन्दी के विकल्प के लिए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री से लेकर राजभाषा विभाग का दरवाजा खटखटाया। शिकायतों की अनदेखी होती रही, पर वे रुके नहीं। अंततः स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने 21 मई को कोबिन वेबसाइट को हिंदी सहित 10-12 भारतीय भाषाओं में शुरू करने का ऐलान किया। 4 जून को कोविन वेबसाइट 11 भाषाओं में शुरु कर दी गई।

Gold silver Price fall: सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, खरीदने का सही मौका

आचार्यश्री से मिली प्रेरणा
प्रवीण ने बताया, वे 2010 से भारतीय भाषाओं के प्रसार में लगे हैं। प्रेरणा उन्हें आचार्यश्री विद्यासागर महाराज से मिली।