21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दाऊदी बोहरा समाज ने मनाई बकरीद, की दुआएं

दाऊदी बोहरा समाज द्वारा मंगलवार को मनाया गया ईदुज्जुहा त्यौहार

2 min read
Google source verification
Id of Bohra society

आज ईद के अवसर पर बोहरा समाज ने सेफी नगर मस्जिद में विशेष नमाज अदा की और ईद की बधाई दी

रायसेन. दाऊदी बोहरा समाज द्वारा मंगलवार को ईदुज्जुहा त्यौहार असीम उत्साह व धूमधाम से मनाया गया। सुबह लगभग साढ़े पांच बजे सूरज की पहली किरण के साथ भोपाल से आए मुल्ला हुसैन राजा द्वारा बकरीद की विशेष सामूहिक नमाज बोहरा समाज के लोगों को जमाली मस्जिद में पढ़ाई।

इस दौरान अच्छी बारिश होने, फसलों की बंपर पैदावार होने सहित मुल्क, प्रदेश की की तरक्की खुशहाली सहित नेक कारोबार होने की कामना मौला ताला से दुआ की। इसके बाद बोहरा समाज द्वारा बकरों की कुर्बानी दी। बाद में जमाली हॉल में दाऊदी बोहरा समाज के लोगों की सामूहिक दावत कार्यक्रम रखा गया।

दावत के बाद दाऊदी बोहरा समाज के लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर बकरीद त्यौहार की दिली मुबाकरबाद दी। ईद मिलने का सिलसिला काफी देर तक चलता रहा। इसके लिए सुबह से ही बोहरा समाज के लोग रंग-बिरंगे परिधानों मेंं सज धजकर जमाली मस्जिद परिवार सहित पहुंचे।

बकरीद पर्व को लेकर बोहरा सामज के लोगों, बच्चों, युवाओं में अलग ही उत्साह उमंग जोश नजर आया। इस अवसर पर दाऊदी बोहरा समाज के सदर अबुल हसन फखरी, समाजसेवी मुल्ला लियाकत अली, डॉ. अब्बास हसन फखरी, कमर भाई, काईद जौहर आदि उपस्थित हुए। बुधवार को मुस्लिम समाज के लोग बकरीद मनाएंगे। बकरीद की विशेष सामूहिक नमाज ईदगाह में अदा की जाएगी।

कठोर कार्रवाई की मांग कर दिया आवेदन
सिलवानी. नगर के बगियापुरा मोहल्ला में बिजली के पोल के सपोर्ट तार में उतर आए करंट की चपेट में आने से सोमवार शाम को 13 साल के बालक की मौत हो गई।

इससे आक्रोशित लोगों ने बिजली कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर थाना प्रभारी को आवेदन सौंपा। वहीं मंगलवार को पुलिस थाने पहुंचे मृतक बालक के पिता करामत खां, सलीम काजी, सराफ त खां, याकूब खां, अफ जल, इमरान खान, सऊद मिर्जा, अतीक मंाूरी, हफीज मंसूरी द्वारा टीआई पंकज दीवान को आवेदन सौंपा।

इसमें हादसे में बिजली कंपनी के ठेकेदार को दोषी मानते हुए संबंधित ठेकेदार व बिजली कंपनी के अधिकारियों पर कार्रवाई करने और मृतक के परिजनों को सहायता राशि देने की मांग की गई है।

आवेदन में बताया गया है कि बिजली कंपनी द्वारा बगिया मोहल्ला में बिजली की लाइन डाली जा रही, जिसके तार खुले हुए हैं, जिससे सोमवार को पोल के सपोर्ट तार में करंट उतर आने से चपेट में आने से बालक की मौत हो गई।