खाना खाने से पहले गई हाथ धोने
जानकारी के अनुसार आनंदपुर क्षेत्र के ग्राम जावती निवासी एक कुशवाह परिवार में शादी की धूम थी। 27 अप्रेल को बलरामपुर बारात गई थी, धूमधाम से बारात लगी, शादी हुई और सुबह दुल्हन की विदा कराकर दूल्हा तथा बाराती अपने घर जावती आ गए। दिन में माता पूजा और अन्य रस्में पूरी की गई, इसके बाद रात 8 बजे जब दुल्हन से खाना खाने को कहा गया तो वह बाथरूम में हाथ धोने गई और वहीं गिर गई। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दुल्हन को मृत घोषित कर दिया। यह वाक्या है जावती में जुगराज कुशवाह के घर का।
धूमधाम से हुई शादी
जुगराज के पुत्र राजेश का विवाह बलरामपुर के नर्वदा प्रसाद कुशवाह की बेटी ज्योति से 27 अप्रेल को ही हुआ था। जावती से जुगराज कुशवाह हंसी खुशी अपने बेटे की बारात लेकर बलरामपुर गए थे,जहाँ पर दोनों परिवारों ने रीति रिवाज से राजेश संग ज्योति का विवाह संपन्न कराया। सुबह विदा होकर दूल्हा—दुल्हन जावती आये,शाम तक परिवार ने दूल्हा-दुल्हन पूजन आदि कराकर फ्री हुए। रात करीब 8 बजे परिवार के लोग भोजन कर रहे थे,नई दुल्हन से जब भोजन के लिये कहा तो वह हाथ धोने बाथरूम की तरफ गई और बाथरूम के बाहर ही गिर गई।
यह भी पढ़ें : गंगा, जमुना, सरस्वती और दुर्गा खरीद रही यहां गेहूं
उसकी मौत हो गई
तत्काल दूल्हा राजेश के परिवार वाले उसे लेकर सदगुरु नगर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मना कर दिया तो परिजन ज्योति को लटेरी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने दुल्हन ज्योति को मृत घोषित कर दिया। यह सुनकर पूरे परिवार में शादी की खुशी मातम में बदल गई। दोनों परिवारों की सहमति से पोस्मार्टम कराया गया।आनन्दपुर थाना प्रभारी नितिन पटले ने बताया की नव विवाहिता ज्योति कुशवाह 27 अप्रेल को ही हुई थी और 28 अप्रेंल को ही उसकी मौत हो गई। मर्ग कायम कर जांच में लिया है।